तेज प्रताप पार्टी से निष्कासित: तेजस्वी यादव बोले- 'राजनीतिक और निजी जीवन अलग हैं'; बहन रोहिणी की तीखी प्रतिक्रिया

Tej Pratap Tejashwi Yadav Rohini Acharya
X

 तेज प्रताप पार्टी से निष्कासित: तेजस्वी यादव बोले- 'राजनीतिक और निजी जीवन अलग हैं'; बहन रोहिणी की तीखी प्रतिक्रिया

Tejashwi Yadav on Tej Pratap: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। रविवार (25 मई) को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है, न ही हम इसे बर्दाश्त करते हैं। लेकिन राजनीतिक और निजी जीवन अलग होते हैं। मेरे बड़े भाई के निजी जीवन के निर्णय लेने का अधिकार उन्हीं को है।

तेजस्वी बोले- हमारा फोकस जनता के मुद्दों पर
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, वह बिहार की जनता के मुद्दों पर फोकस कर रहे हैं। विपक्ष के नेता के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहा हूं। तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं जाहिर कर दी हैं और पार्टी उन सिद्धांतों के अनुरूप ही काम कर रही है।

रोहिणी आचार्य बोलीं-प्रतिष्ठा पर आंच स्वीकार नहीं
इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप के निष्कासन का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “जो परिवार, परंपरा और मर्यादा का सम्मान नहीं करते, वे स्वयं आलोचना का कारण बनते हैं। हमारे लिए पापा (लालू यादव) देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर है और पार्टी हमारी पूजा। इनकी प्रतिष्ठा पर कोई आंच हम स्वीकार नहीं कर सकते।

लालू यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

  1. इससे पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने सार्वजनिक पोस्ट कर तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की थी।
  2. लालू यादव ने लिखा-निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और लोक आचरण से विपरीत गतिविधियाँ पार्टी और परिवार दोनों के सिद्धांतों के विरुद्ध हैं। अतः उन्हें पार्टी और परिवार से अलग किया जा रहा है। अब उनकी कोई भूमिका नहीं रहेगी।
  3. लालू यादव ने यह भी कहा कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन के फैसले खुद लें और जो लोग उनके संपर्क में रहें, वे अपने विवेक से निर्णय करें।

तेज प्रताप यादव की सफाई
इस घटनाक्रम के पीछे कथित सोशल मीडिया पोस्ट बताई जा रही है। जिसमें तेज प्रताप एक युवती के साथ देखे गए। पोस्ट वायरल होने के बाद तेज प्रताप ने सफाई दी है। कहा, उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story