लालू यादव फिर संभालेंगे RJD की कमान: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 13वीं बार भरा नामांकन; पार्टी में जश्न का माहौल

lalu prasad yadav rjd president
X

लालू यादव ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 13वीं बार भरा नामांकन।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 13वीं बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद। 5 जुलाई को होगी औपचारिक घोषणा।

RJD National President: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। सोमवार (23 जून) को उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए 13वीं बार नामांकन पत्र भरते हुए पार्टी में अपने मजबूत नेतृत्व की मुहर लगा दी।

राजद कार्यालय में नामांकन के समय उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। राजद का यह नामांकन 2025-2028 के सांगठनिक सत्र के लिए किया गया है।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "लालू जी के नामांकन से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। वे 12 बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और यह 13वीं बार है जब उन्होंने नामांकन भरा है। हमें पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में आने वाले चुनाव में राजद को बड़ी सफलता मिलेगी।"

मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव का नामांकन पार्टी के लिए गौरव का विषय है और सभी औपचारिक प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी की जाएंगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय

पार्टी सूत्रों के अनुसार, लालू यादव के खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, जिससे यह लगभग तय है कि वे एक बार फिर से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि लालू यादव ही अगला अध्यक्ष होंगे।

राजद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 5 जुलाई को बुलाई गई है, जिसमें लालू यादव के अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story