लालू परिवार में कलह: रोहिणी के बाद तीन अन्य बेटियों ने भी छोड़ा राबड़ी आवास, बच्चों संग दिल्ली रवाना; सियासत गरमाई

lalu yadav family dispute rohini acharya
X

लालू यादव, राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य (फाइल फोटो)

लालू प्रसाद यादव के परिवार में विवाद और बढ़ गया है। रोहिणी के बाद राजलक्ष्मी, रागिनी और चंदा भी राबड़ी निवास छोड़कर बच्चों के साथ दिल्ली दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। सियासी हलचल भी तेज हुई।

Rohini Acharya: लालू प्रसाद यादव के परिवार में कलह और गहरा गया है। रोहिणी आचार्य के परिवार से नाता तोड़ने के खुले ऐलान के ठीक एक दिन बाद रविवार को राजद प्रमुख की तीन और बेटियों ने राबड़ी निवास छोड़ दिया है। राजलक्ष्मी, रागिनी और चंदा अपने बच्चों के साथ पटना के घर से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। इस कदम से बिहार के इस ताकतवर राजनीतिक खानदान में दरार पड़ने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं।

रोहिणी आचार्य के गंभीर आरोप

लालू यादव की बेटी और डॉक्टर रोहिणी आचार्य ने परिवार से दूरी बनाने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया। उनका आरोप है कि उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सांसद संजय यादव और तेजस्वी की कोर टीम के सदस्य रमीज ने उन्हें अपमानित किया, गालियां दीं और चप्पल उठाकर मारने तक की कोशिश की।


रोहिणी ने लिखा कि उन्हें मायके से उखाड़कर फेंक दिया गया और अनाथ कर दिया गया। उन्होंने इसे अपने आत्मसम्मान पर हमला बताया।

तेजस्वी के दो करीबी सवालों के घेरे में

रोहिणी ने विशेष रूप से तेजस्वी यादव के दो करीबियों - संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों नेता इस पूरे विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। रोहिणी का कहना है कि RJD की हार के बावजूद इन नामों पर सवाल उठाना 'परिवार में अपराध' जैसा माना जा रहा है।



चिराग पासवान का बयान

विवाद पर चिराग पासवान ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे लालू परिवार के दर्द को समझते हैं। उन्होंने कहा कि बेटी को अपमानित महसूस होना सबसे बड़ा दुख है। चिराग ने उम्मीद जताई कि लालू परिवार जल्द एकजुट हो जाएगा।


RJD के लिए नई चुनौती

बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार के बाद उठे सवालों के बीच परिवार की चार बेटियों का पटना आवास छोड़ना पार्टी के भीतर गंभीर उथल-पुथल का संकेत माना जा रहा है।

पारिवारिक गृहकलह के इस नए दौर से RJD के सामने नेतृत्व और संगठन दोनों स्तर पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story