बिहार चुनाव 2025: मोकामा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर FIR, मतदाताओं को धमकाने का आरोप

Lalan Singh Fir Mokama Election News
X

मोकामा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर बड़ा एक्शन हुआ है। मोकामा में मतदाताओं को धमकाने और प्रत्याशियों को घरों में कैद रखने का आह्वान करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है।

Mokama Election News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने मोकामा में मतदाताओं को धमकाने और प्रत्याशियों को घरों में कैद रखने की बात कही थी। इस मामले में मोकामा सीओ लवली कुमारी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

धमकी देने वाला वीडियो वायरल

ललन सिंह ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र के शिवनार गांव में यह विवादित बयान दिया था। इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच की और कार्रवाई की सिफारिश की।

पटना जिला प्रशासन ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि वीडियो निगरानी टीम के फुटेज की जांच के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद ललन संभाल रहे मोर्चा

मोकामा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह तीन दिन पहले जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए थे। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।

ललन सिंह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और मोकामा इसी क्षेत्र के अंतर्गत आता है। माना जा रहा है कि पहले अनंत सिंह ने ललन सिंह को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब मंत्री उनके समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

रोड शो में भी हुई थी कार्रवाई

सोमवार को ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में जदयू प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया था। इस दौरान अनुमति से अधिक वाहनों के शामिल होने और हूटर लगी गाड़ियों को लेकर आचार संहिता उल्लंघन की एक और प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने मौके से हूटर लगी गाड़ी को ज़ब्त भी कर लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story