मुजफ्फरपुर रेप केस: बलात्कारियों पर भड़के खान सर, बोले-ऐसे लोगों को वकील नहीं मिलना चाहिए; राज्यपाल के समक्ष रखी यह मांग

Bihar Governor, Khan Sir coaching, Patna News, Muzaffarpur Dushkarm Case
X

पटना स्थित खान सर की कोचिंग में पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 

बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग से बलात्कार मामले पर खान सर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। शनिवार (7 जून) को कहा, बलात्कारियों को वकील नहीं मिलना चाहिए। राज्यपाल से देशद्रोह की श्रेणी में लाने आह्वान।

Muzaffarpur Dushkarm Case : बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शनिवार (7 जून) को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, इस तरह की घटनाएं सिर्फ अपराध ही नहीं, बल्कि देशद्रोह है।

खान सर ने बताया कि इस मामले में मैंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात की है। ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए। जिस देश में बलात्कारियों को भी अच्छे वकील मिल जाते हैं, वहां आप न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?


खान सर की वकीलों से अपील
खान सर ने देश के वकीलों से अपील करते हुए कहा- सभी वकील अगर एकजुट होकर तय कर लें कि बलात्कारी, एसिड अटैकर, महिला को जलाकर मारने वाले या अपहरणकर्ता को कोई पैरवरी नहीं करेगा तो तो फिर ऐसे मामलों की संख्या में भारी गिरावट आ सकती है।

राज्यपाल की प्रतिक्रिया
खान सर ने बताया, राज्यपाल भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं। मैंने उन्हें महिलाओं के खिलाफ होने वाले इस तरह के अपराधों को देशद्रोह की श्रेणी में रखे जाने का सुझाव दिया है। ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।


खान सर की कोचिंग में पहुंचे राज्यपाल
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ईद-उल-अजहा के मौके पर पटना स्थित खान सर के कोचिंग संस्थान में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति पर बेस्टन कल्चर हावी हो रहा है। हमें अपनी विरासत को संरक्षित करना होगा। राज्यपाल ने क्लास का संचालन देखा और मंच पर खड़े होकर बोले-मैं भी कक्षा लेना चाहता हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story