Crime News: कटिहार में चाय की दुकान की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा! महिला बताई जा रही है मास्टरमाइंड

कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चाय दुकान की आड़ में 5 साल से चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।
Katihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भाटा टोला चौक पर स्थित एक चाय की दुकान को लेकर आरोप है कि उसकी आड़ में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इस खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
बाहर चाय, अंदर कथित तौर पर गलत धंधा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि देखने में यह दुकान पूरी तरह सामान्य थी, जहां चाय-नाश्ता बेचा जाता था। लेकिन आरोप है कि दुकान के अंदर गुपचुप तरीके से देह व्यापार कराया जाता था। बताया जा रहा है कि इस कथित रैकेट को एक महिला संचालित कर रही थी, जो बाहर से खुद को चाय दुकानदार बताती थी।
पांच साल से चल रहा था धंधा?
ग्रामीणों का दावा है कि यह गतिविधि कोई नई नहीं, बल्कि करीब पांच वर्षों से चल रही थी। इस दौरान स्थानीय लोग कई बार परेशान हुए, लेकिन किसी ठोस कार्रवाई के अभाव में मामला दबा रहा। धीरे-धीरे लोगों का गुस्सा बढ़ता गया।
युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, मचा बवाल
बुधवार को स्थिति उस वक्त बिगड़ गई जब ग्रामीणों ने एक युवक को दुकान के अंदर संदिग्ध हालात में रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही भीड़ ने युवक को घेर लिया। इस दौरान कथित महिला सरगना और एक अन्य महिला मौके से फरार होने में सफल रहीं।
पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया
सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाना ले आई। इसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े किए।
पुलिस का बयान
मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुलिस द्वारा फिलहाल कोई छापेमारी नहीं की गई थी। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
उन्होंने कहा कि वास्तव में वहां सेक्स रैकेट चल रहा था या नहीं, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही किया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार महिलाओं की तलाश जारी है।
इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो मामला इतना नहीं बढ़ता। अब सभी की नजरें पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं।
