कटिहार: जीविका दीदियों को बड़ी राहत, मिला 5.21 करोड़ रुपये का लोन

Katihar Jeevika Didi Loan
X

कटिहार के बारसोई में चला विशेष ऋण वितरण अभियान।

कटिहार के बारसोई प्रखंड में जीविका परियोजना के तहत 272 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 5.21 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। जानिए किस शाखा से कितना लोन मिला और इसका उद्देश्य क्या है।

Jeevika Loan: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड में जीविका परियोजना के तहत एक विशेष ऋण वितरण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान बिहार ग्रामीण बैंक की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से जीविका से जुड़ी 272 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को कुल 5 करोड़ 21 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया।

बैंक और जीविका कैडर के संयुक्त प्रयास से मिली सफलता

इस संबंध में जीविका के बीपीएम हिमांशु शेखर ने बताया कि बैंक अधिकारियों, एसीएस, सीसीएस, एलएचएस और सभी जीविका कैडरों के समन्वित प्रयास से यह लक्ष्य हासिल किया गया। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य महिलाओं को समय पर और कम ब्याज दर पर बैंक ऋण उपलब्ध कराना है।

शाखावार इस तरह बांटा गया ऋण

अभियान के तहत हटबोंगरा शाखा से 75 स्वयं सहायता समूहों को 1.72 करोड़ रुपये, आबादपुर शाखा से 85 समूहों को 1.68 करोड़ रुपये, कचना शाखा से 84 समूहों को 1.12 करोड़ रुपये, सुधानी शाखा से 11 समूहों को 60 लाख रुपये और बारसोई बाजार शाखा से 17 समूहों को 21 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया।

सीधे खातों में भेजी गई राशि

बीपीएम ने बताया कि ऋण की पूरी राशि सीधे जीविका दीदियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। इससे पारदर्शिता बनी रहती है और महिलाओं को बिना किसी बिचौलिये के लाभ मिल पाता है।

आजीविका गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

इस ऋण का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को छोटे व्यवसाय, खेती, पशुपालन और अन्य स्वरोजगार गतिविधियों का विस्तार करने में मदद करना है। साथ ही, उन्हें साहूकारों और माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के ऊंचे ब्याज वाले कर्ज से बचाकर नियमित किस्तों के जरिए आर्थिक रूप से मजबूत बनाना भी इस पहल का लक्ष्य है।

सभी सहयोगियों की भूमिका रही अहम

इस सफल ऋण वितरण अभियान में बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधकों, बैंक कर्मचारियों और जीविका से जुड़े सभी कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही, जिनके सहयोग से सैकड़ों महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ सकीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story