पत्रकार सम्मान पेंशन योजना: बिहार में पत्रकारों को बड़ी सौगात, हर माह ₹15,000 पेंशन देगी नीतीश सरकार

दुर्गापूजा से पहले बिहार सरकार का तोहफा: राज्यकर्मियों को समय से पहले मिलेगा वेतन
X

दुर्गापूजा से पहले बिहार सरकार का तोहफा: राज्यकर्मियों को समय से पहले मिलेगा वेतन

बिहार चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पेंशन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 कर दी है। मृत्यु के बाद आश्रितों को ₹10,000 प्रतिमाह मिलेगा। जानें अन्य घोषणाएं।

Patrkar Pension Yojna Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण ऐलान किया है। उन्होंने राज्य के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मासिक पेंशन ₹6,000 से बढ़ाकर ₹15,000 करने की घोषणा की है। सीएम ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी है। विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह ऐलान काफी मायने रखता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार 25 जुलाई अपने X हैंडल पर लिखा- लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अहम है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब पात्र पत्रकारों को ₹15,000 प्रतिमाह पेंशन देने का निर्देश दिया गया है।

आश्रितों को भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि पेंशनधारी पत्रकार की मृत्यु के बाद उनके आश्रित (पति अथवा पत्नी) को हर माह ₹3,000 की बजाय ₹10,000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। बिहार सरकार का यह निर्णय सेवानिवृत्ति के बाद पत्रकारों को गरिमापूर्ण जीवन देने और आश्रितों की सुरक्षा सुनिश्चित कराएगा।

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: पत्रकारों को सम्मान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। कहा, उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक विकास में भागीदारी अत्यंत सराहनीय है। राज्य सरकार का प्रयास है कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त किया जाए।

चुनाव पूर्व नीतीश सरकार की अन्य घोषणाएं

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी: बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग नागरिकों की पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1,100 कर दी गई है।
  • 125 यूनिट तक बिजली फ्री: 1 अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान। लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई बिल से ही मिलेगा।
  • 1 करोड़ रोजगार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले 5 वर्षों (2025 से 2030 तक) में 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर सृजित करने का आश्वासन दिया है। जो कि 2020-25 के लक्ष्य से दोगुना हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story