Jamui News: जमुई सांसद अरुण भारती के मकर संक्रांति भोज में बवाल, लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद

jamui mp arun bharti makar sankranti bhoj LJP R Workers Dispute
X

मकर संक्रांति पर सांसद अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज के बाद जमुई और तारापुर से आए लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया।

Jamui News: मकर संक्रांति पर सांसद अरुण भारती के दही-चूड़ा भोज के बाद जमुई और तारापुर से आए लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया, बाद में नेताओं ने मामला शांत कराया।

Jamui News: मकर संक्रांति के अवसर पर जमुई सांसद अरुण भारती की ओर से मंगलवार को दही–चूड़ा भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के द्वारिका विवाह भवन में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता शामिल हुए। शुरुआत में कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

सांसद के जाने के बाद शुरू हुआ विवाद

कार्यक्रम के समापन के बाद जैसे ही सांसद अरुण भारती अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए, उसी दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। दही–चूड़ा वितरण और व्यवस्था को लेकर असंतोष सामने आया, जिसके बाद जमुई के स्थानीय कार्यकर्ताओं और तारापुर से आए लोजपा (आर) कार्यकर्ताओं के बीच पहले कहासुनी हुई।

कहासुनी से हंगामे तक पहुंचा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामूली बहस कुछ ही देर में हंगामे में बदल गई, जिससे मौके पर कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया गया कि जमुई विधानसभा क्षेत्र से दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भोज में पहुंचे थे, जिससे भीड़ अधिक हो गई और व्यवस्था को लेकर असंतोष बढ़ा।

नेताओं के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला

घटना की सूचना मिलते ही लोजपा (आर) के स्थानीय नेता और पार्टी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। नेताओं के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हो गया और किसी भी तरह की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई।

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

पार्टी सूत्रों के अनुसार, फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है। कार्यक्रम के दौरान सांसद अरुण भारती स्वयं मौजूद रहे थे और उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को दही–चूड़ा खिलाकर आयोजन को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story