IPS Transfer list: बिहार में बड़े पैमाने पर IPS तबादले, पटना SSP समेत 18 अधिकारी बदले

MP Transfer : सतना जिले में 80 से अधिक पटवारियों और राजस्व कर्मचारियों के तबादले
IPS Transfer in Bihar : बिहार में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना एसएसपी सहित 18 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शनिवार, 14 जून को जारी ट्रांसफर लिस्ट में राजीव रंजन और राजेश सिन्हा जैसे सीनियर आईपीएस के नाम शामिल हैं।
कौन बने नए पुलिस कप्तान (Patna City SPs)?
गृह विभाग ने पटना SSP के साथ शहर के तीनों SP भी बदल दिए हैं। 2014 बैच के IPS कार्तिकेय के शर्मा पटना के नए एसएसपी बनाए गए हैं। जबकि, 2016 बैच के आईपीएस अशोक मिश्रा, शैशव यादव और विद्या सागर पटना के एसपी बनाए गए हैं। IPS विनीत कुमार को जहानाबाद जिले की कमान सौंपी गई है।
Bihar IPS Transfer: ये रही तबादला सूची


बिहार में इस लिए हुए पुलिस तबादले
बिहार में पुलिस अफसरों के यह तबादले चुनाव साल और पटना में आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर किए गए हैं। सरकार का मानना है कि इससे कानून व्यवस्था मजबूत होगी। साथ ही सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव में मदद मिलेगी।
