BJP प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर बचौल की बायोग्राफी: एक क्लिक में जानिए उम्र, शिक्षा, परिवार, संपत्ति और राजनीतिक सफर

बिस्फी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्यासी हरिभूषण ठाकुर बचौल
Biography Of BJP Candidate Haribhushan Thakur Bachaul: हरिभूषण ठाकुर बचौल बिहार के प्रमुख नेता है। उन्हें बीजेपी का फायरब्रांड कहा जाता है। पार्टी ने उन्हें बिहार के मधुबनी जिले की बिस्फी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वह इस सीट पर मौजूदा विधायक हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में वह पहली बार बीजेपी से विधायक बने थे। इससे पहले वह एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हो चुके थे। वह इस बार तीसरी बार इस सीट पर जीत की दावेदारी ठोक रहे हैं।
राजनीतिक सफर
हरिभूषण बिहार में ठाकुरों की राजनीति और तीखी जुबान के लिए जाने जाते हैं। उनका राजनैतिक सफर एक निर्दलीय नेता के तौर पर शुरू हुआ और आज उनकी गिनती भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती है। उन्होंने अपना पहला विधानसभा का चुनाव साल 2005 में बिस्फी से एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा और लगभग 8 हजार वोटों से जीत हासिल की।
इसके बाद दूसरा चुनाव आरजेडी के टिकट पर साल 2010 में लड़ा, लेकिन इस बार हार का सामना करना पड़ा। 2015 में आरजेडी से टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला और चुनाव नहीं लड़े। इसके बाद बीजेपी से नजदीकी बढ़ाई और पीएम मोदी की रैलियों में सक्रिय रहे। फिर आया साल 2020 और बीजेपी से टिकट मिला। इस बार उन्होंने इस सीट पर दूसरी बार जीत दर्ज की और अभी भी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता हैं।
निवार्चन क्षेत्र
भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें एक बार फिर बिस्फी सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस बार उनका सीधा मुकाबला आरजेडी के आसिफ अहमद से होगा।
व्यक्तिगत जानकारी और शिक्षा
हरिभूषण बचौल का जन्म 30 जनवरी 1969 को बिहार के मधुबनी जिले के बिस्फी में हुआ था। उनके पिता का नाम महेंद्र ठाकुर है। वे किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में बने रहते हैं। हरिभूषण बिहार के कोशी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से आते हैं। वह जिस क्षेत्र से हैं, वहां के लोगों की आजीविका का मुख्य सहारा खेती-बाड़ी है। वहीं, उनको खुद को हिंदू सम्राट कहलाने का शौक है।
शिक्षा
दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, हरिभूषण ठाकुर बचौल ने स्नातक किया है।
आपराधिक मामले
हरिभूषण ठाकुर बचौल द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन पर अभी कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है।
कुल संपत्ति
2020 में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, हरिभूषण ठाकुर बचौल 1.5 करोड़ रुपये की कुल चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं।
