Independence Day: बिहार के महंगी शुल्क से आजादी, सरकारी नौकरी में युवाओं को देनी होगी इतनी फीस

सरकारी नौकरी: बिहार में नीतीश सरकार ने घटाई परीक्षा फीस
X

सरकारी नौकरी: बिहार में नीतीश सरकार ने घटाई परीक्षा फीस

बिहार में युवाओं के लिए CM नीतीश कुमार का स्वतंत्रता दिवस तोहफा। BPSC, BSSC, BTSC समेत सभी आयोगों की प्रारंभिक परीक्षा फीस ₹100 और Mains परीक्षा मुफ्त होगी। पढे़ पूरी खबर।

Bihar Government Job Update: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अब प्रारंभिक (PT) परीक्षा के लिए शुल्क के तौर पर महज ₹100 रुपये देना होगा, जबकि बीपीएससी की मुख्य (Mains) परीक्षा में कोई शुल्क नहीं लगेगी।

सभी आयोगों के लिए एक समान फीस
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि शुल्क में कमी का यह नियम न सिर्फ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बल्कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद समेत अन्य सभी आयोगों पर लागू होगा। पहले अलग-अलग आयोगों की परीक्षा फीस अलग-अलग थी, लेकिन अब सभी आयोगों में महज 100 रुपए ही देना होगा।

ग्रामीण और कमजोर वर्ग के छात्रों को फायदा

नीतीश सरकार के इस निर्णय से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। ऊंची फीस के कारण कई छात्र सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब वे भी आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा ले सकेंगे।

सरकार का मकसद: रोजगार और अवसर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना और उनका भविष्य सुरक्षित करना है। फीस में कटौती से प्रतियोगी परीक्षाओं में न सिर्फ युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि राज्य को कुशल कर्मचारी भी मिलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story