Bihar Government Formation: नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, नई सरकार की शपथ कब होगी?

Bihar cabinet expansion 2025
X

Nitish Kumar (file photo)

बिहार चुनाव 2025 में एनडीए को 202 सीटों पर बड़ी जीत मिली है। नीतीश कुमार आज राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं। अगले सप्ताह नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज। जानें पूरी अपडेट।

Bihar Government Formation: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में एनडीए ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। गठबंधन ने कुल 202 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं और नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि को लेकर चर्चा कर सकते हैं।

एनडीए की ऐतिहासिक जीत

इस चुनाव में जदयू को 42 सीटों का बड़ा लाभ मिला है, जबकि भाजपा को भी पहले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन का फायदा हुआ है। दूसरी ओर, राजद को लगभग 50 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है, जिससे महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है।

अगले सप्ताह बन सकती है नई सरकार

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक 18वीं विधानसभा का गठन और नई सरकार का शपथ ग्रहण दोनों संभव हैं।

कई दिग्गज नेताओं को चुनाव में झटका

इस चुनाव में कई बड़े नाम हार का सामना कर चुके हैं।

  • सिवान से भाजपा के मंगल पांडेय ने जीत दर्ज की।
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार औरंगाबाद के कुटुम्बा से हार गए।
  • राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव हार गए।
  • विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और उदय नारायण चौधरी भी हार का सामना कर चुके हैं।

2020 की तुलना में जदयू-भाजपा की स्थिति और मजबूत

साल 2020 में जदयू के हिस्से सिर्फ 43 सीटें आई थीं, लेकिन इस बार पार्टी ने शानदार वापसी करते हुए अपना जनाधार बढ़ाया है। भाजपा भी पिछली बार की तुलना में 15 सीटें अधिक लेकर आई है।

अगले कदम क्या?

आज नीतीश कुमार औपचारिक रूप से इस्तीफा दे सकते हैं और एनडीए विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ जल्द तय की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story