Crime News: गोपालगंज में ऑनर किलिंग का खुलासा, माता-पिता ने की बेटी की हत्या; अरेस्ट

गोपालगंज में ऑनर किलिंग का खुलासा, माता-पिता ने की बेटी की हत्या; अरेस्ट
X
बिहार के गोपालगंज जिले के सिहोरवा गांव में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने गंडक नदी के किनारे से शव बरामद कर ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। मां-बाप ने हत्या की बात कबूली है।

Gopalganj honor killing: बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में शनिवार को एक युवती का शव गंडक नदी के किनारे बालू में दबा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा सामने आया है, जिसे ऑनर किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

मृतका की पहचान आंचल कुमारी के रूप में हुई है, जो गांव के निवासी लाल बाबू यादव की पुत्री थी। ग्रामीणों द्वारा शव दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची जादोपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की।

स्थानीय सूत्रों और जांच के अनुसार, लड़की के माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार निराला ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के अनुसार, पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है और इसमें अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

यह मामला पारिवारिक सम्मान और सामाजिक दबाव से जुड़े अपराधों की गंभीरता को दर्शाता है, जिसकी पुलिस गहराई से तहकीकात कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story