गोपाल खेमका हत्याकांड: शूटर ने उगले राज! किसने दी 10 लाख की सुपारी? पुलिस का खुलासा

बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार।
Gopal Khemka Murder Case: बिहार के चर्चित कारोबारी और बीजेपी नेता गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने मंगलवार (8 जुलाई) को हत्या में शामिल मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया। यह वही शूटर है जिसने शुक्रवार (4 जुलाई) रात पटना में खेमका के आवास के बाहर उन्हें गोली मारी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
सुपारी किलर को दिया गया था 10 लाख रुपए
पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी कुंदन कृष्णन ने बताया कि जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ है कि पकड़ा गया आरोपी वही शूटर है जिसने फायरिंग की थी। पुलिस के पास उसके खिलाफ पुख्ता सबूत भी मौजूद हैं। इसके अलावा, एक अन्य आरोपी अशोक साहू को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर सुपारी देने का आरोप है। बताया गया है कि साहू ने खेमका की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी।
#WATCH | Patna, Bihar: On Gopal Khemka's murder case, ADG Kundan Krishnan says, "The facts that have come in the investigation are that the shooter has been arrested, and we have the evidence against him. We also have proof against Ashok Sahu, who gave the contract to kill the… pic.twitter.com/6CuvSeo1sa
— ANI (@ANI) July 8, 2025
क्यों कराया गया मर्डर?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अशोक साहू भी एक कारोबारी है और उसका खेमका से पूर्व में दो बार झगड़ा हो चुका था। हालांकि, पुलिस ने साफ किया कि हत्या के पीछे की वास्तविक वजह का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच अभी जारी है। ADG ने कहा, "हमारे पास अशोक साहू के खिलाफ भी सबूत हैं कि उसने सुपारी दी थी। वजहें कई हो सकती हैं, इसलिए सभी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।"
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "अभी तक जो कारण सामने आया है वो है व्यवसाय में जमीन विवाद, और भी कई कारण हैं जिन पर हम जांच कर रहे हैं। हमें कई जमीनों के कागज़ात मिले हैं, और जांच चल रही है। हमने कई ऑडियो क्लिप भी बरामद किए हैं, और विवाद सिर्फ़ एक ज़मीन का नहीं था, कई ज़मीनों का था। विकास उर्फ राजा दूसरे मामलों में भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ 9 मामलों में एफ़आईआर दर्ज है। हमें उमेश यादव का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। हम जांच कर रहे हैं और देख रहे हैं कि कोई बाहरी लिंक तो नहीं है।
#WATCH | Patna, Bihar: On Gopal Khemka's murder case, SSP Kartikeya Sharma says, "The motive that has come forward till now is about the land dispute in the business, and there are more reasons also on which we are doing the investigation. We got the papers of the various lands,… pic.twitter.com/eBdYgIxYgQ
— ANI (@ANI) July 8, 2025
एनकाउंटर में मारा गया मुख्य आरोपी
इसी मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार सुबह मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, जब वह विकास के घर उसे पूछताछ के लिए पकड़ने गई तो उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजा मारा गया। पटना के वरिष्ठ एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि राजा का इस हत्याकांड में गहरा संदेह था, और वह अवैध हथियारों का सप्लायर भी माना जा रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि राजा ने ही विजय यादव उर्फ उमेश के कहने पर हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार उपलब्ध कराया था।
