गया में मानवता शर्मसार: होम गार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई महिला से गैंगरेप, एंबुलेंस का चालक गिरफ्तार

Bihar Gaya Home Guard recruitment gangrape crime news
X

बिहार: गया में होम गार्ड अभ्यर्थी के साथ गैंगरेप, एंबुलेस ड्राइवर गिरफ्तार

बिहार के गया में होम गार्ड भर्ती के दौरान एक 26 वर्षीय महिला के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस ने ड्राइवर विनय कुमार और तकनीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।

Bihar Crime News: बिहार के गया जिले से एक बेहद चौंकाने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंची 26 वर्षीय युवती के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया। यह घटना 24 जुलाई 2025 की है।

क्या है पूरा मामला?

बिहार में चल रही होम गार्ड भर्ती प्रक्रिया के तहत 24 जुलाई को एक युवती बोधगया स्थित बिहार मिलिट्री पुलिस मैदान में शारीरिक परीक्षा के लिए पहुंची थी। लेकिन तबीयत खराब होने के कारण लकड़ी बेहोश हो गई। इसके बाद उसे अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (ANMMCH), गया में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया। होश में आने के बाद महिला ने आरोप लगाया कि उसे एंबुलेंस में ले जाते समय उसके साथ रेप किया गया।

एम्बुलेंस के ड्राइवर और और टेक्नीशियन गिरफ्तार

गया के SP (Town) रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि महिला की शिकायत पर एम्बुलेंस के ड्राइवर विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से एंबुलेंस की पहचान की। महिला के मुताबिक, घटना के वक्त एंबुलेंस में तीन से चार पुरुष मौजूद थे। हालांकि अभी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, बाकी की पहचान की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story