Gaya Crime News: गया जी में रिटायर्ड होमगार्ड की धारदार हथियार से हत्या, बाइक चोरी की शिकायत बनी मौत की वजह

Gaya Crime News Retired Home Guard Murder
X

गया जिले के टिकुली गांव में बाइक चोरी के विवाद ने ली रिटायर्ड होमगार्ड की जान। (Photo: AI)

गया जी जिले के टिकुली गांव में बाइक चोरी के विवाद ने ली रिटायर्ड होमगार्ड की जान। धारदार हथियार से हमला कर हत्या, पुलिस ने पिता-बेटे को किया गिरफ्तार।

Gaya Crime News: बिहार के गया जिले में मंगलवार (13 जनवरी) देर शाम एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। बेलागंज थाना क्षेत्र के टिकुली गांव में सेवानिवृत्त होमगार्ड की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जिससे पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में पिता और पुत्र को हिरासत में ले लिया है।

बाइक चोरी से शुरू हुआ विवाद

मृतक की पहचान टिकुली गांव निवासी रिटायर्ड होमगार्ड मुद्रिका यादव के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, सोमवार रात मृतक के दामाद की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी। इसी मामले को लेकर मंगलवार शाम पड़ोसी युवक से कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक टकराव में बदल गई।

धारदार हथियार से किया गया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाद के दौरान आरोपी युवक ने अचानक धारदार हथियार से मुद्रिका यादव पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

गांव में तैनात हुआ अतिरिक्त सुरक्षा बल

सूचना मिलते ही बेलागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। विधि-व्यवस्था डीएसपी रवि प्रकाश सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी शुरू की। पुलिस ने आरोपी युवक नीतीश कुमार और उसके पिता दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात फिलहाल नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story