Gaya News: 22 जनवरी से नियमित दौड़ेगी हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन, गया से दिल्ली तक का सफर आसान

Howrah-Anand Vihar Amrit Bharat Express train schedule Gaya to Delhi
X

Howrah-Anand Vihar Amrit Bharat Express train schedule

Gaya News: रेलवे ने हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस को 22 जनवरी से नियमित चलाने की घोषणा की। गया जंक्शन को मिलेगी दिल्ली की सीधी ट्रेन सुविधा।

Howrah-Anand Vihar Amrit Bharat Express train schedule: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने हावड़ा और आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन धनबाद, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया और डीडीयू के रास्ते संचालित होगी, जिससे गया सहित पूरे मगध क्षेत्र के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगी।

22 जनवरी से हावड़ा, 24 जनवरी से आनंद विहार से होगी शुरुआत

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 13065/13066 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन हावड़ा से 22 जनवरी से शुरू होगा। वहीं, आनंद विहार से यह ट्रेन 24 जनवरी से यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। इससे पहले यह ट्रेन उद्घाटन विशेष सेवा के रूप में चलाई गई थी।

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतरागाछी से आनंद विहार के बीच उद्घाटन स्पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उद्घाटन के बाद अब रेलवे ने इसे स्थायी रूप से नियमित ट्रेन के तौर पर चलाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके।

20 कोच की संरचना

हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 20 कोच होंगे। इनमें 7 शयनयान श्रेणी के कोच, 10 साधारण श्रेणी के कोच, एक पैंट्रीकार और दो एसएलआर कोच शामिल हैं। यह ट्रेन खासतौर पर मध्यम और लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को आरामदायक, सुरक्षित और किफायती सफर का अनुभव देगी।

गया समेत कई बड़े स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

यह ट्रेन गया जंक्शन से होकर गुजरेगी, जिससे गया, कोडरमा, धनबाद और डीडीयू जंक्शन से दिल्ली क्षेत्र जाने वाले यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे न केवल यात्रा समय बचेगा, बल्कि बार-बार ट्रेन बदलने की परेशानी से भी राहत मिलेगी।

हावड़ा से आनंद विहार का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 13065 हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रात 11:10 बजे हावड़ा से रवाना होगी। यह दुर्गापुर, आसनसोल होते हुए शुक्रवार सुबह धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा और गया जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और डीडीयू जंक्शन पर ठहराव के बाद शनिवार तड़के आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी सेवा का भी तय हुआ शेड्यूल

गाड़ी संख्या 13066 आनंद विहार-हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार सुबह 5:15 बजे आनंद विहार से खुलेगी। यह गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और वाराणसी के रास्ते डीडीयू, सासाराम, गया, कोडरमा और धनबाद होते हुए रविवार सुबह हावड़ा पहुंचेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story