Vande Bharat Sleeper Train: हावड़ा–कामाख्या रूट पर दौड़ेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, क्या बिहार में होगा ठहराव? जानिए अपडेट

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से कामाख्या के बीच चलेगी, जानिए पूरा रूट, किराया और सुविधाएं
Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे प्रीमियम ट्रेनों की श्रृंखला में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हावड़ा से कामाख्या (गुवाहाटी) के बीच शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्रा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है, जिसमें यात्रियों को तेज रफ्तार के साथ होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, इस ऐतिहासिक ट्रेन को लेकर बिहार के यात्रियों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इसका ठहराव बिहार में होगा या नहीं।
हावड़ा–कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का रूट
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर कामाख्या तक जाएगी। यह ट्रेन लगभग 958 किलोमीटर लंबे रूट पर दौड़ेगी। रास्ते में यह न्यू जलपाईगुड़ी और मालदा टाउन जैसे प्रमुख स्टेशनों को कवर करेगी। रेलवे ने फिलहाल इस रूट को पूर्वोत्तर भारत को बेहतर कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से तय किया है।
ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं
इस स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को खासतौर पर लंबी दूरी के यात्रियों के लिए तैयार किया गया है। ट्रेन में AC 1st Class, AC 2nd Class और AC 3rd Class कोच होंगे। आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम, आरामदायक बर्थ, बेहतर लाइटिंग और कम शोर जैसी सुविधाएं इसे पारंपरिक स्लीपर ट्रेनों से अलग बनाती हैं। रेलवे का दावा है कि यह ट्रेन यात्रा को अधिक आरामदायक और समय की बचत करने वाली बनाएगी।
#WATCH | Malda, West Bengal: PM Narendra Modi flags off India’s first Vande Bharat Sleeper Train between Howrah and Guwahati (Kamakhya)
— ANI (@ANI) January 17, 2026
(Source: DD) pic.twitter.com/lQkE5g6gCa
हावड़ा से कामाख्या के लिए किराया कितना होगा?
रेलवे ने हावड़ा–कामाख्या रूट के लिए किराया तय कर दिया है।
- AC 3 का किराया 2299 रुपये
- AC 2 का किराया 2970 रुपये
- AC 1 का किराया 3640 रुपये
इन किरायों पर यात्रियों को 5 प्रतिशत GST अतिरिक्त देना होगा।
हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और मालदा टाउन का किराया
हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए AC 3 का किराया 1334 रुपये, AC 2 का किराया 1724 रुपये, AC 1 का किराया 2113 रुपये तय किया गया है। वहीं, हावड़ा से मालदा टाउन के लिए AC 3 का किराया 960 रुपये, AC 2 का किराया 1240 रुपये और AC 1 का किराया 1520 रुपये रखा गया है।
वापसी यात्रा में कितना देना होगा किराया?
कामाख्या से मालदा टाउन के बीच AC 3 का किराया 1522 रुपये, AC 2 का किराया 1965 रुपये, AC 1 का किराया 2409 रुपये तय किया गया है। कामाख्या से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए AC 3 का किराया 962 रुपये, AC 2 का किराया 1243 रुपये, AC 1 का किराया 1524 रुपये रहेगा।
रेलवे ने किराया निर्धारण के लिए न्यूनतम दूरी 400 किलोमीटर तय की है।
क्या बिहार में रुकेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन?
इस ट्रेन को लेकर बिहार के यात्रियों में सबसे ज्यादा उत्सुकता इसी बात को लेकर है कि क्या यह ट्रेन बिहार के किसी स्टेशन पर रुकेगी या राज्य से होकर गुजरेगी। फिलहाल रेलवे की ओर से बिहार में ठहराव या रूट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पहले यह चर्चा थी कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना–दिल्ली रूट पर चलाई जा सकती है, लेकिन बाद में रेलवे ने हावड़ा–कामाख्या रूट को प्राथमिकता दी। हालांकि, भविष्य में रूट विस्तार या बिहार में स्टॉपेज जोड़े जाने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
