बिहार अधिकार यात्रा: तेजस्वी की सभा में PM मोदी की मां को गाली, तेज प्रताप बोले-जेल भेजो

बिहार अधिकार यात्रा: तेजस्वी की सभा में PM मोदी की मां को गाली, तेज प्रताप बोले-जेल भेजो
बिहार में विधानसभा चुनाव दूर हैं, लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ताजा मामला तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी का है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा, महुआ विधायक को सरकार जेल भेजे। पटना पुलिस ने मामले में तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश रोशन के खिलाफ FIR की है।
क्या है पूरा मामला?
- यह एफआईआर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने दर्ज कराई है। बताया कि 8 वैशाली की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस दौरान आरएसएस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई है।
- कृष्ण सिंह कल्लू ने कहा, हमारे बिहार की यह सभ्यता, संस्कृति नहीं है। यह लोकतंत्र का अपमान भी है। उन्होंने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ताकि, ऐसे बयानों पर लगाम लगाई जा सके।
तेज प्रताप ने क्या कहा?
तेज प्रताप यादव ने कहा, एक मां अपने बच्चे को जन्म देती है और नौ महीने तक उसे गर्भ में रखती है। जिन लोगों ने मां का अपमान किया है या उस पर उंगली उठाई है, उस पर एफआईआर क्या, जेल भेजना चाहिए। सरकार से मांग की ऐसे लोगों को तुरंत जेल भेजे। अगर उन्हें जेल नहीं भेजा गया तो हम (जनशक्ति जनता दल) महुआ में विरोध प्रदर्शन करेगा।
Patna, Bihar: On RJD workers hurling abuse at PM Modi's mother during RJD leader Tejashwi Yadav's Bihar Adhikar Yatra, former Minister Tej Pratap Yadav says, "...If they are not sent to jail, we will protest; Janshakti Janata Dal will carry out a protest in Mahua" pic.twitter.com/sDbnes3CGZ
— IANS (@ians_india) September 21, 2025
राजद बोली-मुद्दों से भटका रही BJP
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, 'बिहार अधिकार यात्रा' को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गई है। तेजस्वी जी बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन लेकिन भाजपा नेता बिहारवासियों को पीएम मोदी के अपमान पर उलझा रहे हैं। यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। जनता भाजपा की चाल को अच्छे से समझ रही है।
महुआ विधायक की सफाई
महुआ विधायक डॉ राकेश रोशन ने मामले में सफाई दी है। फेसबुक पोस्ट में लिखा-बिहार अधिकार यात्रा की सफलता से घबराए NDA के लोग वीडियो एडिट कर भ्रम फैला रहे हैं। सभा में प्रधानमंत्री जी के माँ को किसी ने अपशब्द बोला है ये दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जांच कराई जाए। मेरी पार्टी के किसी नेता या कार्यकर्ता के यह संस्कार में नहीं हो सकते।राजद विधायक ने कहा, पूरा कार्यक्रम मेरे Facebook पेज पर live है। नेता प्रतिपक्ष संबोधन के दौरान युवाओं से सवाल पूछ रहें हैं कि कौन कौन शिक्षित बेरोजगार है अपने-अपने मोबाइल फोन का लाइट जलाएं। मैंने युवाओं से लाइट जलाने का आग्रह किया। NDA के लोग इसे एडिट कर वायरल कर रहे हैं। सत्ता में बने रहने के लिए ये किसी हद्द तक गिर सकते हैं।
बिहार अधिकार यात्रा क्या है?
तेजस्वी यादव की यह यात्रा राज्यभर में राजनीतिक परिवर्तन का संदेश देने की कोशिश कर रही है। भाजपा की ओर से इसे लेकर बढ़ती कानूनी और नैतिक चुनौतियां 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के समीकरणों को प्रभावित कर सकती हैं।
