बिहार चुनाव: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान, अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी नौकरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया।
Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। रविवार, 13 जुलाई को उन्होंने कहा है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो आने वाले 5 वर्षों में (2025-2030 तक) 1 करोड़ नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। यह लक्ष्य 2020–2025 के लिए तय किए गए 50 लाख नौकरियों के लक्ष्य से दोगुना है।
अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 2020 से अब तक 10 लाख सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं और करीब 39 लाख युवाओं को विभिन्न योजनाओं से रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार 2025 तक तय लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
निजी क्षेत्र और औद्योगिक विकास पर फोकस
नीतीश कुमार ने बताया कि निजी क्षेत्र में अधिक रोजगार अवसर सृजित करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो योजना की निगरानी और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी।
राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी सोच रही है। वर्ष 2005 से 2020 के बीच राज्य में 8 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की गति को और बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 में हमने सुशासन के…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 13, 2025
स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की घोषणा
सीएम ने ऐलान किया कि सात निश्चय योजना के तहत राज्य में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। यह यूनिवर्सिटी युवाओं को उद्योग आधारित ट्रेनिंग और स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम बनेगी।
चुनाव से पहले युवाओं को साधने की रणनीति
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में यह घोषणा युवाओं को साधने की बड़ी रणनीति मानी जा रही है। चुनाव आयोग ने अभी आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है।
एक करोड़ नौकरियां...
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 13, 2025
नीतीश सरकार अगले 5 वर्षों में बिहार में बंपर बहलियां करेगी, जिसके तहत सरकारी नौकरी और रोजगार के एक करोड़ से भी अधिक अवसर सृजित होंगे।
अब बिहार तैयार है एक लंबी छलांग के लिए।#RojgarMatlabNitishSarkar #DhanyawadNitishSarkar#25Se30FirSeNitish… pic.twitter.com/afsYw7ITtF
प्रवासी मजदूरों के लिए 300 इंटरस्टेट बसें चलाई जाएंगी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में एक और अहम घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में रहने वाले बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए लगभग 300 इंटरस्टेट बसें चलाई जाएंगी, जिससे त्योहारों पर घर लौटने में सहूलियत हो।
75 AC और 74 डीलक्स बसों के लिए ₹105.82 करोड़ का बजट मंजूर हुआ है। साथ ही PPP मॉडल पर 150 और AC बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, सरकार केंद्र से विशेष ट्रेनों की भी मांग करेगी ताकि छठ, दिवाली, होली और दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
