बिहार चुनाव 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का विपक्ष पर हमला, कहा - सभा रोकने के लिए हेलीपैड तक खोद डाला गया

Madhya Pradesh cm mohan yadav bihar election nda campaign
X

एनडीए के स्टार प्रचारक और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार चुनाव में NDA के पक्ष में किया प्रचार।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जमकर प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार, 4 नवंबर को उन्होंने मनेर विधानसभा सहित कई अन्य जगहों पर प्रचार किया।

Bihar Election 2025: एनडीए की लहर और मोहन यादव की बढ़ती लोकप्रियता से महागठबंधन बैकफुट पर नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों ने उनकी सभा और रोड शो को बाधित करने के लिए हेलीपैड और मार्ग को नुकसान पहुंचाया। इसके बावजूद मुख्यमंत्री मोहन यादव मनेर पहुंचे और जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा, “चाहे जो हो जाए, मैं जनता से मिलने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हूं।”

तीन विधानसभा सीटों पर किया प्रचार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को पटना जिले की बांकीपुर विधानसभा में नितिन नबीन, मनेर में जितेंद्र यादव और मधेपुरा में कविता साह के समर्थन में जनसभाएं कीं। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने कहा कि जनता एनडीए के साथ है और यही गठबंधन बिहार के विकास का रास्ता खोल सकता है।


मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान दुनिया में मजबूत हुई है। उन्होंने कहा, “मैं साधारण परिवार से हूं, न कोई सांसद था, न विधायक, लेकिन बीजेपी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया। ये ही पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है।”


विपक्ष पर साधा निशाना

मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल साजिश करना जानते हैं, जनता के हित में कोई काम नहीं करते। उन्होंने जनता से अपील की कि एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं ताकि बिहार में स्थिर सरकार बन सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story