Bihar Election Results 2025: छपरा में खेसारी लाल यादव पीछे या आगे? जानें लेटेस्ट अपडेट

X
Khesari Lal Yadav
Bihar Election Results 2025: छपरा सीट से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव शुरुआती रुझानों में बीजेपी की छोटी कुमारी से पीछे चल रहे हैं। वोटों की गिनती जारी है और मुकाबला बेहद कड़ा है।
शुरुआती रुझानों में खेसारी लाल यादव बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी से पीछे चल रहे हैं।
खेसारी लाल यादव पीछे, छोटी कुमारी आगे
रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी की छोटी कुमारी को अभी तक 5,840 वोट और RJD के खेसारी लाल यादव को 4,213 वोट प्राप्त हुए हैं। यानी 1,627 वोटों की बढ़त फिलहाल छोटी कुमारी के पास है।
हालांकि मुकाबला बेहद कड़ा बना हुआ है और वोटों की गिनती जारी है।
किन बड़े नेताओं को बढ़त?
- तेजस्वी यादव (RJD): राघोपुर से आगे
- सम्राट चौधरी (BJP): तारापुर से आगे
- मैथिली ठाकुर (BJP): अलीनगर से बढ़त
- विजय कुमार चौधरी (JDU): सरायरंजन से आगे
- श्रवण कुमार (JDU): नालंदा से आगे
छपरा सीट का सामाजिक समीकरण
छपरा विधानसभा सीट, सारण जिले में स्थित है और यहां यादव, राजपूत, मुस्लिम और पिछड़े वर्ग की संख्या अधिक है।
2020 के चुनाव में यहां बीजेपी के डॉ. सी.एन. गुप्ता ने RJD उम्मीदवार रंधीर कुमार सिंह को 6,771 वोटों से हराया था।
कौन हैं खेसारी लाल यादव की प्रतिद्वंद्वी छोटी कुमारी?
- छोटी कुमारी बीजेपी से चुनाव लड़ रही हैं।
- उम्र: 35 वर्ष
- शिक्षा: 12वीं पास
- पेशा: सामाजिक कार्य
- घोषित आय: 13.5 लाख रुपये
- संपत्ति: 1.4 करोड़ रुपये (कोई कर्ज नहीं)
कोई आपराधिक मामला नहीं
छोटी कुमारी अपनी साफ छवि और स्थानीय जनसंपर्क के कारण युवाओं में लोकप्रिय मानी जाती हैं।
