बिहार चुनाव 2025: भड़काऊ गानों पर होगी सख्त कार्रवाई, EOU ने 135 सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान की

election-eou-action-on-inflammatory-songs-135-handles-identified
X

EOU की सख्ती: बिहार चुनाव के बीच 135 सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान, भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्रवाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भड़काऊ और जातिवादी गानों पर बिहार पुलिस की EOU ने सख्त रुख अपनाया है। अब तक 135 सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान की गई है और 10 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान भड़काऊ, जातिवादी और द्विअर्थी गानों पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अब तक ऐसे 135 सोशल मीडिया हैंडल्स की पहचान की है, जो चुनावी माहौल को भड़काने का प्रयास कर रहे थे।

अब तक 10 एफआईआर दर्ज

EOU की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 10 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, 16 से ज्यादा आपत्तिजनक सामग्री इंटरनेट से हटाई जा चुकी है। इसके अलावा, 53 स्टेशन डायरी प्रविष्टियां दर्ज की गई हैं ताकि भड़काऊ या जातिवादी पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

डीजीपी ने दी चेतावनी

बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने सख्त लहजे में कहा है कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग भड़काऊ, जातिवादी या अफवाह फैलाने वाले गाने और वीडियो पोस्ट करेंगे, उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी।

साइबर सेल कर रही 24x7 निगरानी

EOU की साइबर सेल फेसबुक, यूट्यूब, एक्स (ट्विटर), और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लगातार निगरानी रख रही है। इसकी कमान डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों के पास है। अब तक 28 यूट्यूब चैनल, 77 सोशल मीडिया प्रोफाइल और 40 अन्य हैंडल्स की पहचान की गई है जिन्हें वॉचलिस्ट में शामिल किया गया है।

शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी

आर्थिक अपराध इकाई ने आम लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें। यदि किसी को भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट दिखाई दे, तो वे तत्काल इसकी शिकायत मोबाइल नंबर 9031829067 या ईमेल cybercell-bih@nic.in पर करें।

ईसीआई के दिशा-निर्देशों के तहत होगी कार्रवाई

चुनाव आयोग (ECI) ने भी साफ निर्देश दिए हैं कि कोई भी पार्टी या व्यक्ति एआई-जनित या भ्रामक सामग्री का दुरुपयोग न करे। ऐसे मामलों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के रूप में देखा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story