Bihar Election 2025: CCTV की निगरानी में होगी वोटिंग, वेबकास्टिंग से होगा लाइव प्रसारण

Bihar Election 2025 Voting
Bihar Election2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
डॉ. चौधरी ने बताया कि 9 नवम्बर को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त हो जाएगी, इसके बाद 11 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक भागलपुर जिले में मतदान होगा।
CCTV और वेबकास्टिंग से निगरानी
जिला स्तर पर समीक्षा भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, साथ ही विधानसभावार अलग-अलग नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और वेबकास्टिंग के जरिए सीधा प्रसारण (Live Streaming) किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस की पर्याप्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
प्रचार पर सख्त रोक
9 नवम्बर की शाम 6 बजे के बाद प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत 48 घंटे पहले से किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस या रैली की अनुमति नहीं होगी। सभी अभ्यर्थियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को इसका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
चुनाव प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार का प्रचार अभियान नहीं चलाया जाएगा। बाहर से आए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को मतदान समाप्त होने के बाद क्षेत्र छोड़ना अनिवार्य होगा।
मतदान दिवस के नियम
मतदान दिवस पर उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं को केवल एक वाहन की अनुमति होगी, जिसमें चालक सहित पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे। मतदान केंद्र से 100 मीटर के दायरे में प्रचार पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, अपर समाहर्ता दिनेश राम, एसडीओ विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
