बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा- जीविका दीदियों को मिलेगा सरकारी नौकरी का दर्जा, लोन का ब्याज भी होगा माफ

Tejashwi Yadav
Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने जीविका दीदीयों और संविदाकर्मियों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर जीविका दीदीयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।साथ ही, उनके लोन का ब्याज माफ किया जाएगा और भविष्य में ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
हर जीविका दीदी को स्थायी नौकरी और ₹30,000 वेतन
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद ने वैज्ञानिक अध्ययन के बाद यह फैसला लिया है कि सभी जीविका दीदीयों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ''हर जीविका दीदी को ₹30,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। यह कोई मामूली घोषणा नहीं, बल्कि सालों से उनकी मांग रही है।''
Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "There are two major announcements and these are historic moments. The exploitation faced by our JEEViKA didis under the current government of Nitish Kumar and the BJP, the intimidation by officials, the injustice done to them and the… pic.twitter.com/URrM2lhEGP
— IANS (@ians_india) October 22, 2025
तेजस्वी ने कहा कि जीविका दीदीयों ने राज्य के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन उन्हें उनके काम के अनुरूप मान-सम्मान नहीं मिला।
ब्याज माफी और ₹2,000 मासिक भत्ता
राजद नेता ने कहा कि जीविका समूहों द्वारा लिए गए सभी लोन पर ब्याज माफ किया जाएगा।
साथ ही, आगामी दो साल तक ब्याज मुक्त लोन भी मिलेगा।
तेजस्वी ने यह भी बताया कि हर जीविका दीदी को ₹2,000 प्रतिमाह भत्ता और अन्य सरकारी कार्यों में योगदान के लिए अलग मानदेय दिया जाएगा।
5 लाख रुपये का बीमा और अन्य लाभ
तेजस्वी यादव ने बताया कि हर जीविका कैडर में शामिल महिला को ₹5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा।
इसके अलावा, समूह की अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी विशेष मानदेय मिलेगा।
उन्होंने कहा कि “माई-बहिन योजना” के अंतर्गत मिलने वाला लाभ भी जीविका समूहों को अलग से दिया जाएगा।
संविदाकर्मियों की नौकरी होगी पक्की
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जाएगी।
उन्होंने कहा, ''आज संविदा कर्मियों के वेतन से 18% जीएसटी काटा जाता है। यदि वही राशि उनके मानदेय में जोड़ दी जाए, तो उन्हें सरकारी नौकरी दी जा सकती है।''
उन्होंने यह भी कहा कि स्थायित्व मिलने से संविदाकर्मी ज्यादा समर्पण के साथ काम करेंगे।
हर परिवार में एक सरकारी नौकरी
तेजस्वी यादव ने दोहराया कि महागठबंधन सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा पहले ही किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि यह वादा केवल घोषणा नहीं, बल्कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर कानून बनाकर लागू किया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा, ''20 महीनों के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।''
तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में जीविका दीदीयों का शोषण हुआ है।
उन्होंने कहा कि वे लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं, और हर जगह जीविका दीदीयों की परेशानियां सुन रहे हैं।
उन्होंने कहा, ''हमारा सम्मान उन सभी जीविका दीदीयों के लिए है जो गांव-गांव में विकास का पहिया चला रही हैं। अब समय है कि उन्हें उनका हक और सम्मान मिले।''
महागठबंधन की जन-घोषणाएं होंगी ऐतिहासिक
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की घोषणाएं जनता के भरोसे और युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि “अबकी बार बिहार में बदलाव तय है, क्योंकि जनता बदलाव चाहती है और हम उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं।”
