बिहार में ऐतिहासिक वोटिंग: मतदाताओं ने रचा इतिहास, 64.66% मतदान के साथ टूटा 20 साल पुराना रिकॉर्ड

Bihar election 2025
X

Bihar election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 64.66% मतदान हुआ, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। महिलाओं व युवाओं की भागीदारी ने रचा नया इतिहास।

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग ने इतिहास रच दिया है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 64.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई वोटिंग को आयोग ने “चुनाव का पर्व - बिहार का गर्व” बताया है।

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में इससे पहले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 62.57% मतदान वर्ष 2000 में हुआ था। वहीं इस बार का 64.66% मतदान राज्य के चुनाव इतिहास का नया रिकॉर्ड बन गया है। बिहार में लोकसभा चुनाव की बात करें, तो 1998 में सबसे ज्यादा 64.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ग्यानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू व डॉ. विवेक जोशी ने 100 फीसदी पोलिंग स्टेशनों पर लाइव वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की। इस बार 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पहले चरण में करीब 4 लाख से अधिक मतदानकर्मी देर रात 11:20 बजे तक अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गए थे। सुबह 7 बजे से पहले मॉक पोल पूरे किए गए। इस दौरान 67,902 पोलिंग एजेंट्स और 1,314 उम्मीदवारों की उपस्थिति में मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ। सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर वोटिंग एकसाथ आरंभ हुई।

विशेष रूप से, 90,000 से अधिक जीविका दीदी व महिला स्वयंसेविकाएं तैनात की गईं, जिन्होंने महिला मतदाताओं की पहचान में सहयोग दिया। सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर, ई-रिक्शा और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार चुनाव की सराहना हुई। दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया से आए 16 विदेशी प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार में मतदान विश्व स्तर पर सबसे पारदर्शी और सहभागी चुनावों में से एक रहा।

चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार कई नए “वोटर-फ्रेंडली” उपाय लागू किए गए, जिनमें उम्मीदवारों की रंगीन फोटो वाली EVM बैलेट पेपर, मोबाइल डिपॉजिट सुविधा, और नए वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप (VIS) शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story