बिहार में राहुल गांधी की हुंकार: मोदी और नीतीश दोनों पर बरसे, कहा- BJP चला रही है रिमोट से सरकार

election-2025-rahul-gandhi-slams-pm-modi-nitish-kumar-at-muzaffarpur-rally
X

बुधवार, 29 अक्टूबर को राहुल गांधी मुजफ्फरपुर पहुंचे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला। साथ ही उन्होंने फिर से वोट चोरी का मुद्दा उठाया।

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल गर्म है। नेता लगातार एक-दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को राहुल गांधी मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप नरेंद्र मोदी से वोट के बदले नाचने को कहेंगे, तो वो मंच पर नाचेंगे। मोदी जी कुछ भी कर सकते हैं बस वोट मिल जाए।

पीएम मोदी और नीतीश पर तीखा वार

राहुल गांधी ने छठ पर्व का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ''दिल्ली में लोग प्रदूषित यमुना में छठ पूजा कर रहे थे और मोदी जी खासतौर पर बने स्विमिंग पूल में स्नान कर रहे थे। उनका न तो यमुना से लेना-देना है, न ही छठ पूजा से। उन्हें सिर्फ वोट चाहिए।''

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल से सत्ता में होने के बावजूद उन्होंने पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा, ''नीतीश जी का चेहरा बीजेपी इस्तेमाल कर रही है, लेकिन रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है। बीजेपी का सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं।''

'वोट चोरी' का आरोप फिर दोहराया

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने अपने पुराने आरोप को दोहराते हुए कहा, “इन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव चुराए। अब बिहार में भी कोशिश करेंगे। ये लोग आपके वोट चुराने में लगे हैं।”

उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) में 66 लाख नामों के हटाए जाने का मुद्दा भी उठाया और जनता से महागठबंधन को वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा, ''हम हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म की सरकार बनाएंगे। किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे।''

‘मेड इन बिहार’ की बात

राहुल गांधी ने आर्थिक मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, “नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे व्यापार खत्म कर दिए। बताइए, आपके मोबाइल के पीछे क्या लिखा है – Made in China! हम चाहते हैं कि यह Made in Bihar लिखा जाए। मोबाइल, शर्ट, पैंट सब बिहार में बने ताकि युवाओं को रोजगार मिले।”

बिहार को ज्ञान का वैश्विक केंद्र बनाने का वादा

उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से जीवंत करने की दिशा में कदम उठाए थे और अब वह बिहार को “वैश्विक शिक्षा केंद्र” बनाने का लक्ष्य रखते हैं।

चुनाव कार्यक्रम

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा-

  • पहला चरण: 6 नवंबर
  • दूसरा चरण: 11 नवंबर
  • मतगणना: 14 नवंबर को होगी
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story