Bihar Election 2025: भोजपुर में पवन सिंह और सारण में खेसारी लाल यादव ने डाला वोट, कहा- लोकतंत्र को मजबूत बनाएं
पवन सिंह, खेसारी लाल यादव।
Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान का दौर जारी है। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और राजनीतिक रूप से सक्रिय चेहरे भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने भोजपुर जिले में वोट डाला, जबकि राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने सारण में मतदान किया।
दोनों ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने वोट का अधिकार जरूर इस्तेमाल करें।
पवन सिंह बोले – पहले मतदान फिर जलपान
भोजपुरी सिंगर और भाजपा कार्यकर्ता पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखा रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, "पहले मतदान फिर जलपान।" मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा, "मैं अपने गांव में वोट देने आया हूं। हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे लोकतंत्र की असली ताकत है।"
खेसारी लाल यादव ने कहा – मतदान ही असली ताकत
वहीं, छपरा सीट से राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने भी सारण में मतदान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "मैंने बिहार के बेहतर भविष्य के लिए अपना मतदान कर दिया है। आप सब लोग भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें। मतदान ही एक ऐसी चीज है जिस पर किसी का दबाव नहीं होता, इसलिए दिल से मतदान करें।"
पहले चरण की वोटिंग में बढ़ी स्टार्स की भागीदारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कई बड़ी हस्तियां और उम्मीदवार मतदान केंद्रों पर नजर आए।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भोजपुरी सितारों की सक्रियता से युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह बढ़ा है।
मतदान से पहले जनता को दिया संदेश
दोनों कलाकारों ने कहा कि हर वोट महत्वपूर्ण है और देश के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाता है।
खेसारी और पवन सिंह दोनों ने अपने फैंस से अपील की कि वे सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान करें।
