बिहार चुनाव 2025: बारिश ने रोकी सभा, तो सड़क पर उतरे नीतीश कुमार, पैदल किया रोड शो, समर्थकों में दिखा उत्साह

Nitish Kumar Road Show NDA Bihar election 2025
X

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया रोड शो।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान बारिश के कारण नीतीश कुमार की सभा रद्द हो गई, जिसके बाद उन्होंने सरैया में पैदल रोड शो किया। समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मुख्यमंत्री ने जनता से एनडीए सरकार को दोबारा चुनने की अपील की।

Bihar Election 2025: शनिवार को मौसम की मार के बीच भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश के कारण सरैया (पारु विधानसभा) में निर्धारित आमसभा स्थगित कर दी गई, लेकिन मुख्यमंत्री ने हार नहीं मानी। उन्होंने सभा की जगह पैदल रोड शो करने का फैसला लिया।

समर्थकों में दिखा उत्साह

जैसे ही रोड शो शुरू हुआ, सैकड़ों समर्थक सड़कों पर उतर आए। लोगों ने नारे लगाए और मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बारिश के बावजूद भीड़ का जोश देखते ही बन रहा था।

जंगलराज को नहीं भूली है जनता: सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा, “बिहार की जनता अब भी जंगलराज के दिनों को नहीं भूली है। आज जो विकास दिख रहा है, उसी के आधार पर जनता मतदान करेगी।”

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में क्या होता था, जनता उसे भली-भांति जानती है।

सीएम नीतीश के साथ NDA के कई अन्य नेता रहे मौजूद

रोड शो के दौरान नीतीश कुमार के साथ मंत्री केदार गुप्ता और एनडीए के राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रत्याशी मदन चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सरैया मोती चौक पर लोगों का अभिवादन किया और एनडीए प्रत्याशी को माला पहनाकर समर्थन जताया।

मुख्यमंत्री ने NDA को दोबारा सत्ता में लाने की अपील की

सीएम नीतीश ने अपील की कि बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखने के लिए एनडीए सरकार को दोबारा सत्ता में लाना जरूरी है। सड़क के दोनों ओर खड़ी भीड़ मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को बेताब रही।

लगातार होती बारिश के कारण मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित नहीं कर सके, लेकिन उनका यह अनोखा रोड शो चर्चा का विषय बन गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story