बिहार: एनडीए के जबरदस्त प्रदर्शन पर सीएम नीतीश का पहला रिएक्शन, पीएम मोदी को किया नमन

Nitish Kumar first statement on Bihar election results
X

बिहार चुनाव रिजल्ट पर सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान ( फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहला बयान सामने आया। उन्होंने मतदाताओं, पीएम मोदी और सभी एनडीए सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

Bihar chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को भारी बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। चुनावी नतीजों के बाद उन्होंने राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और एनडीए गठबंधन की एकजुटता को इस जीत का मुख्य कारण बताया।

मतदाताओं और पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सम्मानित मतदाताओं ने सरकार पर अपना विश्वास जताते हुए भारी बहुमत दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बिहार आगे बढ़ रहा है।

एनडीए सहयोगियों को भी जताया आभार

उन्होंने एनडीए के सभी सहयोगियों—चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा का भी धन्यवाद किया। नीतीश कुमार ने बताया कि सभी साथियों ने पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा, जिसका परिणाम आज राज्य की बड़ी जीत के रूप में सामने आया है।

बिहार को सबसे विकसित राज्यों में शामिल करेंगे...

नीतीश कुमार ने कहा कि जनता के इस समर्थन से बिहार के विकास की रफ्तार और तेज होगी। आने वाले समय में राज्य को देश के सबसे विकसित प्रदेशों की श्रेणी में शामिल करने के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी।

नीतीश कुमार का X पोस्ट

नीतीश कुमार ने X पर लिखा- ''बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन और हृदय से धन्यवाद।''

उन्होंने पीएम मोदी और एनडीए नेताओं को भी धन्यवाद दिया और कहा कि आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story