Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों में उत्साह, रिजल्ट से पहले ही की जश्न की तैयारी, जानें मामला

मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों ने की जश्न की तैयारी।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। वहीं 14 नवंबर की शाम तक परिणाम आने की संभावना है। लेकिन मोकामा विधानसभा सीट पर इससे पहले ही हलचल तेज हो गई है। यहां JDU प्रत्याशी अनंत सिंह के आवास पर जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अनंत सिंह के समर्थक घर पर पंडाल लगाने और मिठाइयों की व्यवस्था में जुटे हैं। लोगों के बीच चर्चा है कि आखिर अनंत सिंह में इतना आत्मविश्वास कहां से आता है। गौरतलब है कि उन्होंने पार्टी की औपचारिक घोषणा से पहले ही नामांकन दाखिल कर दिया था।
वोटिंग के दिन जेल में थे अनंत सिंह
मोकामा सीट इस बार पूरे बिहार ही नहीं बल्कि देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह है, जनसुराज के नेता दुलारचंद यादव की हत्या, जिसमें अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर आरोप लगा। इसी मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
6 नवंबर को जब मोकामा में वोटिंग हुई, तब भी अनंत सिंह जेल में ही थे। JDU के वरिष्ठ नेता लल्लन सिंह ने उनके लिए प्रचार अभियान संभाला। अब परिणाम आने से पहले ही अनंत सिंह के समर्थकों ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
14 नवंबर को आएगा रिजल्ट
हालांकि मतगणना से पहले ही हो रही इन तैयारियों ने सियासी गलियारों में कई तरह के कयासों को जन्म दे दिया है। अब सबकी निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब मोकामा सीट का नतीजा सामने आएगा।
