Bihar Chunav 2025: सीएम मोहन यादव ने भरी हुंकार, कहा- ये चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच, कांग्रेस अब अप्रासंगिक

Madhya Pradesh cm Mohan Yadav Bihar Rally
X

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मधुबनी और पटना में रैलियां कीं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मधुबनी और पटना में रैलियां कीं। उन्होंने कहा कि ये चुनाव परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच की लड़ाई है।

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को मधुबनी और पटना जिलों में NDA के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने फुलरास विधानसभा से शीला कुमारी और फतुहा विधानसभा से रूपा कुमारी के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं कीं।

सभा में उन्होंने कहा कि “कांग्रेस को तो प्रत्याशी ही नहीं उतारना चाहिए, क्योंकि उसकी नजर जनता पर नहीं, सिर्फ वोट पर है।”

सीएम यादव ने जनता से अपील की कि “जब कांग्रेसी घर आएं और कहें कि वे भी भगवान राम के भक्त हैं, तो उनसे पूछिए कि क्या वे मथुरा में भगवान कृष्ण के मंदिर निर्माण का समर्थन करेंगे।”

परिवारवाद और राष्ट्रवाद के बीच की लड़ाई

CM यादव ने कहा कि बिहार का यह चुनाव परिवारवाद बनाम राष्ट्रवाद के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का उत्साह बता रहा है कि एनडीए की जीत तय है।


उन्होंने कहा, “हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक हर एक वोट हमारे पक्ष में नहीं पड़ जाता।”

सीएम यादव ने बिहार की संस्कृति और मधुबनी पेंटिंग की भी सराहना की और कहा कि यहां का “राजसी पाग” सोने-चांदी के मुकुट को भी फीका कर देता है।


कांग्रेस पर बोला हमला

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना एनडीए की देन है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपने परिवार तक सीमित रही है। “नेहरू, इंदिरा, राजीव—सारे भारत रत्न अपने घर में रख लिए। जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और कर्मयोगियों को भारत रत्न देकर उनका सम्मान बढ़ाया।”


यादव ने कहा कि “कांग्रेस को जब मौका मिला, उसने केवल अपने खानदान का सम्मान किया। लेकिन एनडीए ने प्रणब मुखर्जी जैसे योग्य नेताओं को भी भारत रत्न दिया।”

कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया

सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस ने कभी राम के नाम का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि भगवान राम का जन्म कहां हुआ, इसका प्रमाण दो।”

उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब मंदिर बना तो देश में शांति रही। हिंदू-मुस्लिम सभी ने मिलकर आनंद मनाया। लेकिन राहुल, प्रियंका या सोनिया गांधी को कभी मंदिर जाते देखा क्या?”

एनडीए ही महिलाओं और किसानों का सच्चा साथी

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं।

उन्होंने कहा, “बिहार में बहनों को दस हजार रुपये देने पर कांग्रेस हाय-हाय करने लगी। आगे जाकर सभी बहनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को सम्मान निधि दी और जवान-किसान दोनों को समान भाव से देखा।

धार्मिक पर्यटन से बदलेगी बिहार की तस्वीर

मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 30 लाख से बढ़कर 7 करोड़ हो गई।”

उन्होंने वादा किया कि बिहार में भी माता सीता के धामों को भव्य तीर्थ स्थानों के रूप में विकसित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story