Bihar chunav 2025: मैथिली ठाकुर बोलीं- नीतीश कुमार ही बिहार के योग्य CM, जानिए तेजस्वी के 'हर घर नौकरी' वादे पर क्या कहा?

भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ही बिहार के सबसे योग्य मुख्यमंत्री हैं।
Bihar election 2025: बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी और प्रसिद्ध मैथिली गायिका मैथिली ठाकुर ने बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने 'जंगलराज' की वास्तविक परिभाषा को समझा है और मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी की गहराई को महसूस किया है, तब से वे नीतीश कुमार को ही बिहार के सर्वोच्च पद के लिए सबसे योग्य मानती हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आते हैं, तो हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस पर मैथिली ठाकुर ने तर्कपूर्ण सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि आखिर यह कैसे संभव होगा? किसी भी सरकारी विभाग में नौकरियों की संख्या सीमित होती है। क्या वे नए विभाग खोलेंगे? या मौजूदा पदों को बढ़ाएंगे? हर घर को सरकारी नौकरी देना न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि यह एक खोखला चुनावी जुमला लगता है।''
Alinagar, Bihar: Singer and BJP candidate from the Alinagar Assembly constituency, Maithili Thakur, says, "I am a living example. When they said they would connect lakhs of youth to politics who have no connection to dynastic politics, they specifically mentioned this point. And… pic.twitter.com/PfjI6bWokN
— IANS (@ians_india) October 29, 2025
उन्होंने बिहार में बेरोजगारी की समस्या का स्थायी समाधान सुझाते हुए कहा कि इसके लिए निवेशकों को आमंत्रित करना होगा, उद्योग लगाने होंगे, स्टार्टअप को बढ़ावा देना होगा। साथ ही युवाओं के कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा, ''जब तक हमारे युवा कुशल नहीं बनेंगे, तब तक नौकरियां कहां से आएंगी? सरकारी नौकरी तो सीमित है, लेकिन निजी क्षेत्र में असीमित अवसर पैदा किए जा सकते हैं। यह वादा सिलेबस से बाहर की बात है।''
आज अलीनगर पधारे देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री माननीय श्री अमित शाह जी का मेरे समर्थन में चुनावी सभा कर मुझे आशीर्वाद प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार।
— Maithili Thakur (@maithilithakur) October 29, 2025
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी, माननीय राष्ट्रीय… pic.twitter.com/Pvgs3OLSP3
आईएएनएस से विशेष बातचीत में मैथिली ठाकुर ने बिहार की जनता से भावुक अपील की कि वे एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं। उन्होंने कहा, ''वे इस पद के सबसे योग्य दावेदार हैं। उनके कार्यकाल में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य...हर क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। बिहार अब जंगलराज से विकासराज की ओर अग्रसर है।''
शराबबंदी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल को उन्होंने विनम्रता से टाल दिया। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा, ''मैं अभी अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर केंद्रित हूं। उनकी आवाज उठाना मेरा पहला कर्तव्य है। शराबबंदी पर टिप्पणी बाद में करूंगी।''
अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन की प्रशंसा पर खुशी जाहिर करते हुए मैथिली ने कहा, ''यह मेरे लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है। राजनीति में आने के बाद लगा था कि शायद मैं यह नहीं कर पाऊंगी। संगीत की दुनिया में हर जगह तारीफ मिलती थी, गाने की फरमाइश होती थी। लेकिन राजनीति में आलोचना, तंज, ट्रोलिंग- सब कुछ झेलना पड़ा। कई बार मन किया कि छोड़ दूं। लेकिन अब जनता के बीच जा रही हूं, उनकी समस्याएं सुन रही हूं, समाधान सुझा रही हूं। यह अनुभव अद्भुत है।''
अपने जीवन की यात्रा पर विचार करते हुए उन्होंने कहा, ''बचपन में ब्यूरोक्रेट बनने का सपना था। ईश्वर ने गायिका बनाया। कभी नहीं सोचा था कि राजनीति में आऊंगी। लेकिन लगता है, कोई अदृश्य शक्ति मुझे यहां ले आई है। मैं अपने लिए नहीं, बिहार के लिए जी रही हूं।''
