बिहार चुनाव 2025: CM मोहन यादव का विपक्ष पर हमला, बोले- धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को बिहार में जमकर प्रचार किया।
Bihar election 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को बिहार में तूफानी प्रचार किया। उन्होंने मधुबनी जिले की बिस्फी और गया की वजीरगंज विधानसभा में आयोजित जनसभाओं में भारी जनसैलाब को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है।
मोहन यादव ने अपने भाषण में कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी वर्षों तक भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है। अब बिहार में भी माता सीता धाम का निर्माण होगा, जिसे डबल इंजन सरकार ही संभव बना सकती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच छोटी है, वे कभी भी राम-सीता जैसे आदर्शों को सम्मान नहीं देते। वहीं, उज्जैन में बने महाकाल लोक का उदाहरण देते हुए कहा कि धार्मिक पर्यटन से करोड़ों श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ा है और यही भारत की असली पहचान है।
विपक्ष पर तीखा प्रहार
मोहन यादव ने कहा कि विपक्ष केवल वोट बैंक की राजनीति करता है। राहुल गांधी हरियाणा में हार की बात कर अब बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी किस मुंह से सवाल उठाते हैं, जब उन्होंने खुद ही भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर शक किया था।”

उन्होंने जनता से अपील की कि 11 नवंबर को मतदान के दिन “ईवीएम के रूप में सुदर्शन चक्र” उठाकर विपक्ष को जवाब दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने कभी अयोध्या-मथुरा के मंदिरों में योगदान नहीं दिया, बल्कि अड़ंगे लगाए।
बिहार का विकास केवल एनडीए कर सकता है
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि एनडीए ही वह गठबंधन है जो गरीबों, किसानों और युवाओं के हित में कार्य करता है। उन्होंने नीतीश कुमार, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकास की नई ऊंचाईयों तक ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार की शराबबंदी नीति से महिलाओं को सशक्त किया गया है, किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है और हर वर्ग का उत्थान हुआ है।
वोट बैंक के लिए भाइयों को लड़ाया
मोहन यादव ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए समाज को बांटने का काम किया। उन्होंने कहा कि “हमारे लिए राम और रहीम में कोई फर्क नहीं है, लेकिन विपक्ष ने भगवान के नाम पर भी दंगे करवाए।”
उन्होंने कहा कि एनडीए ही वह शक्ति है जो देश को आतंकवाद और विघटनकारी ताकतों से बचा रही है। उन्होंने कहा कि अब अगर कोई आतंकी घटना होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना घर में घुसकर जवाब देती है।
राहुल गांधी को दी सलाह
बिहार दौरे से पहले भोपाल एयरपोर्ट पर मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठाकर बिहार की जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले भी ईवीएम पर सवाल उठाकर सुप्रीम कोर्ट में फंस चुके हैं। मोहन यादव ने कहा, “मेरी सलाह है कि राहुल गांधी लोकतंत्र और अपनी गरिमा का सम्मान करें।”
