गोपालगंज में जन सुराज का बड़ा फैसला: निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन, प्रशांत किशोर ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

जन सुराज पार्टी ने गोपालगंज में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।
Bihar election2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले गोपालगंज की सियासत में नया मोड़ आ गया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने जिले में निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा ने जन सुराज के घोषित उम्मीदवार डॉ. शशि शेखर सिन्हा को दबाव डालकर पीछे हटाया। उन्होंने कहा कि “भाजपा ने हमारे उम्मीदवार के साथ नाइंसाफी की, इसलिए हमने अनूप श्रीवास्तव का समर्थन करने का निर्णय लिया है। अगर वे जीतते हैं तो भाजपा की हिम्मत नहीं होगी कि किसी और उम्मीदवार के साथ ऐसी नाइंसाफी करे।”
गोपालगंज से जन सुराज के उम्मीदवार का नामांकन भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा वापस कराया गया है। ऐसे में पार्टी ने अब निर्दलीय उम्मीदवार अनूप श्रीवास्तव जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है, ताकि गोपालगंज विधानसभा की जनता के पास भी एक सशक्त विकल्प मौजूद रहे। pic.twitter.com/A04EmS2f6x
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) October 24, 2025
अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि वे साल 1973 से भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने कहा, “दो बार टिकट की दावेदारी की लेकिन मौका नहीं मिला। इस बार भी मेरे साथ अन्याय हुआ, लेकिन अब प्रशांत किशोर और जन सुराज के सहयोग से मुझे नया बल मिला है।”
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में अब नैतिकता की जगह दबाव और दुरुपयोग ने ले ली है। उन्होंने कहा, “बड़े नेता अब उम्मीदवारों को डराने-धमकाने में लगे हैं। जन सुराज किसी भी तरह की नाइंसाफी के खिलाफ है और हम अनूप श्रीवास्तव के साथ खड़े हैं।”
गोपालगंज में यह गठजोड़ आगामी चुनावी समीकरणों को बदल सकता है और भाजपा के लिए नई चुनौती साबित हो सकता है।
