Bihar Election 2025: वोटिंग से ठीक पहले BJP का बड़ा एक्शन, विधायक पवन यादव समेत 6 नेता पार्टी से निष्कासित

Bihar Election 2025 bjp
X

Bihar Election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है। कहलगांव विधायक पवन यादव समेत 6 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा अनुशासनात्मक कदम उठाया है। पार्टी ने कहलगांव से विधायक पवन यादव समेत 6 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया है।

BJP ने जारी किया आधिकारिक बयान

रविवार शाम बीजेपी की बिहार इकाई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि इन नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, “विधानसभा चुनावों के दौरान एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर छह नेताओं को निष्कासित किया गया है।”

पवन यादव को नहीं मिला टिकट, निर्दलीय लड़ रहे चुनाव

मौजूदा विधायक पवन यादव, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, ने बगावत का रास्ता अपनाया। वह कहलगांव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में हैं।

इन नेताओं पर भी गिरी गाज

बीजेपी ने जिन अन्य नेताओं को बाहर किया है, उनमें सनी यादव, श्रवण कुशवाहा, उत्तम चौधरी, मारुति नंदन मारुति, और पवन चौधरी के नाम शामिल हैं। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “ये नेता एनडीए के अधिकृत उम्मीदवारों और पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे थे, इसलिए कार्रवाई जरूरी थी।”

चुनाव कार्यक्रम: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को नतीजे

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा। 14 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story