बिहार चुनाव 2025: झाझा में अमित शाह का विपक्ष पर हमला, कहा – पहले चरण में लालू-राहुल का सूपड़ा साफ

Bihar election-2025-amit-shah-claims-lalu-rahul-clean-sweep
X

Amit Shah (File Photo)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया। झाझा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है।

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जिन 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई, वहां के मतदाताओं ने लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी का 'सूपड़ा साफ' कर दिया है।

अमित शाह झाझा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मीपुर के बंगरडीह स्कूल मैदान में एनडीए प्रत्याशी दामोदर रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सभा की शुरुआत जयकारों और स्थानीय देवी-देवताओं को नमन से हुई। शाह ने घनवेरिया का पेड़ा और खैरा की बालूशाही का जिक्र कर जनता से भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि बिहार को फिर से 'जंगलराज' में नहीं जाने देना है। अगर लालू परिवार की सत्ता लौटी तो 'लालू का बेटा अपहरण का डिपार्टमेंट खोलेगा।' शाह ने वादा किया कि एनडीए सरकार आने पर बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने और किसानों के खेतों तक सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

गृह मंत्री ने जमुई से नक्सलवाद खत्म करने को केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपराध और नरसंहार के दौर को खत्म किया, अब आने वाले पांच साल बिहार को विकसित राज्य बनाने के होंगे।

अमित शाह ने आगे कहा कि जमुई से होकर दो एक्सप्रेस-वे गुजरेंगे, जिससे क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जीविका दीदियों को दी जाने वाली ₹10,000 की सहायता योजना वापस नहीं होगी, बल्कि आगे इसे ₹2 लाख तक बढ़ाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने किसानों को ₹9,000 की सहायता और जमुई में इलेक्ट्रिक व्हीकल व गोला-बारूद फैक्ट्री, तथा बेगूसराय में फार्मास्यूटिकल पार्क लगाने की घोषणा की।

परिवारवाद पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ''लालू और सोनिया अपने बेटों को सीएम और पीएम बनाना चाहते हैं, लेकिन वैकेंसी खाली नहीं है।''

सभा में झाझा से प्रत्याशी दामोदर रावत, चकाई से सुमित कुमार सिंह और जमुई से श्रेयसी सिंह भी मौजूद रहीं। सभा की अध्यक्षता दुर्गा केसरी ने की, जबकि मंच संचालन सोने लाल पासवान ने किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story