बिहार चुनाव 2025: ओवैसी के उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, तेजस्वी यादव को दी थी धमकी

एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम पर एक बार फिर कानूनी शिकंजा कस गया है। बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तौसीफ आलम पर राजद नेता तेजस्वी यादव को खुले मंच से धमकी देने के आरोप में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।
यह उनके खिलाफ दर्ज दूसरा मामला है। इससे पहले भी उन पर मंच से रुपये बांटने और भड़काऊ भाषण देने का आरोप लग चुका है।
भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल
सोमवार को एक चुनावी सभा के दौरान तौसीफ आलम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर विवादित और भड़काऊ टिप्पणी की थी। उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लिया।
बहादुरगंज अंचल अधिकारी (सीओ) के आवेदन पर बहादुरगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि “प्रत्याशी द्वारा सार्वजनिक सभा में राजद नेता के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ है। जांच जारी है।”
तेजस्वी यादव को दी थी खुली धमकी
बताया जाता है कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को तेजस्वी यादव द्वारा चरमपंथी कहे जाने पर तौसीफ आलम ने मंच से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ओवैसी की मौजूदगी में तेजस्वी यादव की आंख, अंगुली और जुबान काट लेने जैसी उकसाऊ भाषा का प्रयोग किया था।
तौसीफ आलम ने मंच से तेजस्वी यादव को 'चारा चोर का बेटा' कहकर भी संबोधित किया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।
पहले भी दर्ज हो चुका है केस
इससे पहले भी तौसीफ आलम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। उस वक्त उन पर मंच से रुपये बांटने और पुलिस के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का वीडियो वायरल हुआ था।
जांच जारी
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने कहा कि वीडियो सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
