बिहार चुनाव: EC ने तेजस्वी यादव के EPIC कार्ड को बताया फर्जी, असली कार्ड जमा करने का नोटिस जारी

Tejashwi Yadav EPIC card fake Election Commission notice
X

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव द्वारा दिखाए गए EPIC कार्ड नंबर को फर्जी बताया है। आयोग ने 16 अगस्त तक असली कार्ड पेश करने का आदेश दिया है और चेतावनी दी कि फर्जी दस्तावेज बनाना या इस्तेमाल करना दंडनीय अपराध है।

Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग (EC) ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिखाए गए EPIC (Electoral Photo Identity Card) कार्ड को फर्जी बताया है। आयोग के मुताबिक, तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो EPIC नंबर RAB2916120 दिखाया था, वह न तो अधिकृत है और न ही देश के किसी भी मतदाता डेटाबेस में मौजूद है।

असली वोटर कार्ड दिखाने के लिए नोटिस जारी

चुनाव आयोग ने तेजस्वी को नोटिस जारी कर 16 अगस्त 2025, शाम 5 बजे तक असली EPIC कार्ड निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है। आयोग ने बताया कि तेजस्वी ने 2015 और 2020 के राघोपुर विधानसभा चुनाव नामांकन पत्रों में EPIC नंबर RAB0456228 दर्ज किया था, जो विशेष पुनरीक्षण 2025 की मतदाता सूची में भी मौजूद है। इसके बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया नंबर रिकॉर्ड में नहीं मिला, जिससे कार्ड को नकली मानने के आरोप पुख्ता हुए हैं।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

EC ने चेतावनी दी है कि फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाना या इस्तेमाल करना कानूनन दंडनीय अपराध है। आयोग ने तेजस्वी यादव से संदिग्ध EPIC कार्ड तुरंत सौंपने को कहा है ताकि सत्यापन कर पारदर्शिता बरकरार रखी जा सके।

तेजस्वी ने वोटर लिस्ट से नाम कटने का किया था दावा

दरअसल, बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 1 अगस्त को नए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने का आरोप लगाया था। बाद में दावा किया कि उनका EPIC नंबर बदल दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story