Bihar: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अपराधियों को चेतावनी, बोले- 'बिहार में जगह नहीं, बाहर जाना होगा'

Samrat Chaudhary bihar crime news
X

Samrat Chaudhary

बिहार के नए उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नए कार्यकाल में अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है और सुशासन को और सख्ती से लागू किया जाएगा।

Bihar news: बिहार के नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में सबसे महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे सम्राट चौधरी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ शब्दों में अपराधियों को चेतावनी दी कि बिहार में अब उनकी कोई जगह नहीं है।

सम्राट चौधरी ने कहा, ''भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मुझे गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली है। मैं बिहार की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में प्रदेश में सुशासन को और मजबूत किया जाएगा।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार से जंगलराज को हमेशा के लिए खत्म किया है। पहले से स्थापित सुशासन की व्यवस्था को और सख्ती से लागू किया जाएगा। अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है। जो अपराधी हैं, उन्हें बिहार छोड़कर बाहर जाना होगा। उनकी यहां कोई खैर नहीं है।''

गौरतलब है कि 2025 विधानसभा चुनाव में NDA ने 202 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया था। गुरुवार को नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी सहित दो उप मुख्यमंत्रियों ने शपथ ली। शुक्रवार को विभागों के बंटवारे में भाजपा कोटे से आने वाले सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय सौंपा गया। अब बिहार में कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा की पूरी कमान उनके हाथ में रहेगी।

सम्राट चौधरी के इस सख्त तेवर से साफ है कि नीतीश सरकार के नए कार्यकाल में अपराध और अपराधियों पर कड़ा प्रहार होने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story