Crime News: पटना में 19 वर्षीय युवक को मारी गोली, मुजफ्फरपुर में कबाड़ी व्यवसायी की हत्या

crime patna 19 year old shot dead muzaffarpur scrap dealer killed
X

crime News

पटना के गर्दनीबाग इलाके में 19 वर्षीय युवक राज कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, मुजफ्फरपुर में कबाड़ी मोहम्मद गुलाब की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Patna Crime News: राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में रविवार सुबह 19 वर्षीय युवक राज कृष्ण की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सरिस्ताबाद मोड़ के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कारण अब तक स्पष्ट नहीं

एसडीपीओ (सचिवालय-1) अनु कुमारी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि अपराधियों का सुराग लगाया जा सके।

मुजफ्फरपुर में कबाड़ी व्यवसायी की हत्या के बाद बवाल

मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया इलाके में कबाड़ी व्यवसायी मोहम्मद गुलाब की दुकान के बाहर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल गुलाब को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भूमि विवाद की आशंका

एसडीपीओ (टाउन-II) विनीता सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक जांच में भूमि विवाद की आशंका जताई जा रही है, हालांकि जांच अभी जारी है।

स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया

गुलाब की हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 (NH-28) को जाम कर दिया और आरोपियों के घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में आग लगा दी।

स्थिति बिगड़ते ही पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया और वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। फिलहाल हाईवे को खाली करा लिया गया है और पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story