Bihar elections 2025: कांग्रेस का NDA के खिलाफ आरोप पत्र, 20 साल को बताया विनाश काल

Congress charge sheet against NDA government
X

एनडीए सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता। 

कांग्रेस ने आज एनडीए सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने 20 साल के शासनकाल को विनाशकाल बताया है। आरोप-पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार, प्रवासन और कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे सामाजिक कल्याण संकेतकों का उल्लेख किया गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

उधर, खबर सामने आ रही है कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव का नाम सीएम फेस के तौर पर लिया जा रहा है। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस बताया है। कहा कि तेजस्वी के अलावा कोई भी विकल्प नहीं है। उधर, दूसरे गुट का कहना है कि राहुल गांधी के विदेश से लौटने के बाद ही महागठबंधन के सीएम फेस के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

एक दो दिन में हो जाएंगे सभी फैसले

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि यहां की स्थिति वास्तव में बहुत नाजुक है। यहां कोई शासन नहीं कुशासन है। तेजस्वी यादव और हमारे नेता आपस में बातचीत कर रहे हैं और एक-दो दिन में सभी फैसले हो जाएंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि 20 साल कुशासन के हैं और उससे जुड़े 20 सवाल हैं, जिनका उत्तर एनडीए सरकार को देना चाहिए।

INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि यहां पर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। यहां लगभग 55 विभाग हैं, जिसमें करीब 4 लाख पद रिक्त हैं। यदि हमारी सरकार बनेगी तो हम इन सभी पदों को भरने का प्रयास करेंगे। उधर, रावड़ी आवास से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज होने वाली बैठक को टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब यह बैठक 10 अक्टूबर को होगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारी आज शाम लालू यादव से मिल सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story