बिहार चुनाव 2025: चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन, सीएम योगी सीमांचल और मिथिलांचल में करेंगे चार ताबड़तोड़ जनसभाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ अररिया से लेकर छातापुर तक सीमांचल और मिथिलांचल में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज, रविवार, 9 नवंबर को थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्रों में चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इन रैलियों के माध्यम से वे एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने और मतदाताओं को एकजुट करने का प्रयास करेंगे।
सीमांचल और मिथिलांचल में मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ आज जिन चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे, वे सीमांचल और मिथिलांचल के क्षेत्रों से संबंधित हैं।
सिकटी विधानसभा क्षेत्र (अररिया जिला): सुबह 10:30 बजे।
नरपतगंज हाई स्कूल स्टेडियम (अररिया जिला): सुबह 11:35 बजे।
भीमपुर, छातापुर विधानसभा क्षेत्र: दोपहर 12:30 बजे।
गांधी नगर, सिमरी, बिस्फी विधानसभा क्षेत्र: दोपहर 1:35 बजे।
ये जनसभाएं उन सीटों पर हो रही हैं, जहा 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत मतदान होना है।
भाजपा उम्मीदवारों के लिए माहौल बनाने की रणनीति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़े स्टार प्रचारकों में से एक रहे हैं। उनकी रैलियों का फोकस मुख्य रूप से हिंदुत्व, कानून-व्यवस्था, विकासराज की आवश्यकता और जंगलराज को समाप्त करने पर रहता है।
आज की जनसभाओं में भी उनके भाषणों का मुख्य एजेंडा केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालना और विपक्षी दलों पर हमला करना रहेगा, खासकर जंगलराज और भय के माहौल को लेकर।
दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को
बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
इस चरण में 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, ताकि मतदाताओं को साधने का अंतिम प्रयास किया जा सके।
सीएम योगी का बिहार में जोरदार प्रचार अभियान
योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में अब तक कई दिनों के अंदर कई दर्जन जनसभाएं कर चुके हैं। उनका प्रचार अभियान काफी आक्रामक रहा है, जिसका उद्देश्य बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए के पक्ष में माहौल को मजबूत करना है।
उनकी रैलियों में भारी भीड़ उमड़ना उनकी लोकप्रियता और हिंदुत्व के एजेंडे की स्वीकार्यता को दिखाता है। आज का दिन प्रचार के लिहाज से निर्णायक है, जब सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा
निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम को थम जाएगा। इसके बाद सभी राजनीतिक दलों को डोर-टू-डोर प्रचार तक सीमित रहना होगा। अंतिम समय में दिग्गज नेताओं की जनसभाएं इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे मतदान से ठीक पहले मतदाताओं के मन में अपने पक्ष में निर्णायक माहौल बनाना चाहती हैं।
