सीएम नीतीश का ऐलान: बिहार में महिलाओं को मिलेगा 2 लाख रुपये, महिला रोजगार योजना की प्रक्रिया शुरू

CM Mahila Rojgar Yojana Update Nitish Kumar
X

बिहार की महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने या विस्तार के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानिए किसे मिलेगा लाभ और कैसे होगी राशि ट्रांसफर।

Bihar Mahila Rojgar Yojana: बिहार सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब जीविका से जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने या विस्तार के लिए 2 लाख रुपये तक की सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस राशि का भुगतान व्यवसाय की प्रगति के आधार पर चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

कारोबार सफल हुआ तो एकमुश्त मिल सकती है राशि

सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी महिला का व्यवसाय बेहतर ढंग से चल रहा है और आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पूंजी की जरूरत पड़ती है, तो पूरी राशि एक साथ दिए जाने पर भी विचार किया जा सकता है। इस योजना का मकसद महिलाओं को सिर्फ सहायता देना नहीं, बल्कि उन्हें स्थायी स्वरोजगार से जोड़ना है।

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस योजना की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है, ताकि हर परिवार से कम से कम एक महिला उद्यमी के रूप में स्थापित हो सके।

पहले चरण में करोड़ों महिलाओं को मिल चुका लाभ

सीएम नीतीश कुमार के अनुसार, योजना के पहले चरण में प्रति परिवार एक महिला को 10,000 रुपये की प्रारंभिक सहायता दी गई थी। अब तक 1 करोड़ 56 लाख महिलाओं के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से यह राशि भेजी जा चुकी है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जिन पात्र महिलाओं को अब तक यह सहायता नहीं मिल पाई है, उन्हें भी नियमानुसार जल्द ही डीबीटी के जरिए राशि दी जाएगी।

विपक्ष के दबाव के बीच सरकार का जवाब

महिला रोजगार योजना को गति देने के इस फैसले को राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है। हाल के दिनों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर लगातार एनडीए सरकार पर चुनावी वादे पूरे करने का दबाव बना रहे थे। इस घोषणा को सरकार की ओर से सीधा जवाब माना जा रहा है।

आगे क्या?

सरकार के अनुसार, आने वाले समय में इस योजना के तहत और अधिक महिलाओं को व्यवसाय से जोड़ा जाएगा और सहायता राशि की निगरानी भी की जाएगी ताकि इसका सही उपयोग सुनिश्चित हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story