बिहार चुनाव: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन तेज, दिल्ली में चिराग पासवान और धर्मेंद्र प्रधान की बैठक

Chirag Paswan Bihar election 2025, Dharmendra Pradhan
X

Bihar election 2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे की चर्चाएं तेज हैं। दिल्ली में चिराग पासवान और धर्मेंद्र प्रधान की 45 मिनट की बैठक में सीट शेयरिंग पर मंथन हुआ।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने दिल्ली में मुलाकात की।

सूत्रों के अनुसार, यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली, जिसमें बिहार चुनाव और सीट शेयरिंग पर विस्तार से चर्चा हुई।

NDA में सीट बंटवारे पर खींचतान

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए सहयोगी दलों के बीच सीटों को लेकर सहमति बनना आसान नहीं दिख रहा है। जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) 15 सीटों पर दावा ठोक रही है। वहीं चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) लगभग 30 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है।

मांझी पहले ही कह चुके हैं कि अगर उन्हें 15 से कम सीटें मिलीं, तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने पर विचार करेगी।

इसी वजह से बीजेपी अपने सहयोगी दलों को मनाने की कोशिशों में जुटी है।

एनडीए नेताओं की लगातार बैठकें

इससे पहले रविवार को बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, जीतनराम मांझी और रालोसोपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। उस बैठक में भी सीट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई थी।

नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की बैठक

मंगलवार को जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे। यहां टिकट वितरण और उम्मीदवार चयन को लेकर लंबी बैठक चली।

बैठक के बाद संजय झा ने कहा कि, ''एनडीए पूरी मजबूती के साथ एकजुट है और जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान किया जाएगा।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story