Bihar Assembly Elections 2025: चिराग पासवान ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, BJP-JDU में टेंशन

चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया
Chirag Paswan Bihar Elections: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने रविवार (6 जुलाई) को बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस फैसले ने BJP-JDU गठबंधन में समीकरण बिगड़ने की अटकलें तेज कर दी हैं।
चिराग ने कहा, ''जब लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, तो आज मैं सारण की इस पवित्र धरती से कहना चाहता हूं कि- हां, मैं चुनाव लड़ूंगा। ये सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर एक बिहारी और उनके परिवारों का चुनाव होगा। और जब मैं कहता हूं कि चिराग पासवान चुनाव लड़ेगा, तो इसका मतलब है कि मैं बिहार की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा। हर सीट पर चिराग पासवान की आवाज गूंजेगी।"
आज सारण की इस पावन धरती से, आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूँ कि हाँ, मैं चुनाव लड़ूंगा। मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो सही मायनों में प्रदेश को… pic.twitter.com/jWasAURHrS
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 6, 2025
बिहार को आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
अपने भाषण में चिराग ने विकास, रोजगार और पलायन जैसे मुद्दों पर फोकस करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरक्षण खत्म करने की अफवाहें बेबुनियाद हैं और जब तक वे जिंदा हैं, तब तक कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।
आज सारण की इस पावन धरती से, आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूँ कि हाँ, मैं चुनाव लड़ूंगा। मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे जो सही मायनों में प्रदेश को… pic.twitter.com/jWasAURHrS
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 6, 2025
उन्होंने बिहार से बड़े पैमाने पर हो रहे पलायन पर चिंता जताई और कहा कि यहां की सरकार ऐसी होनी चाहिए जो लोगों को अपने ही गांवों और शहरों में नौकरी दे सके।
नीतीश सरकार पर भी उठाए सवाल
बिहार में बढ़ते हत्याओं और आपराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, "अगर सुशासन सरकार में भी ऐसे अपराध होते हैं, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।"
बिहार की राजनीति करेंगे चिराग
चिराग ने साफ किया कि अब वे सिर्फ राष्ट्रीय राजनीति नहीं, बल्कि बिहार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, "कुछ लोग चाहते हैं कि मैं सिर्फ दिल्ली में रहूं, लेकिन मैं बिहार लौट रहा हूं, लोगों की आवाज बनने के लिए।"
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव के संकेत
243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा से यह साफ हो गया है कि चिराग पासवान 2025 के चुनाव में बड़ा राजनीतिक मोड़ ला सकते हैं। इससे BJP-JDU गठबंधन पर सीधा असर पड़ने की संभावना है।