Bihar Train News: छठ के बाद घर वापसी आसान, दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

Chhath puja special trains
Chhath Puja Special Train: छठ महापर्व के समापन के साथ ही अब लोगों की घर वापसी शुरू होने वाली है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। बिहार से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गुजरात जाने वालों की सुविधा के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
कब से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?
जानकारी के मुताबिक, 28 अक्टूबर से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इन विशेष ट्रेनों में जनरल, स्लीपर और एसी कोच की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इससे खासकर उत्तर बिहार से लौटने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये रहेंगी 8 स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
- गाड़ी संख्या 04651 – जयनगर से अमृतसर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04097 – हसनपुर रोड से नई दिल्ली स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04732 – समस्तीपुर से श्रीगंगानगर स्पेशल
- गाड़ी संख्या 04449 – दरभंगा से नई दिल्ली स्पेशल
- गाड़ी संख्या 07358 – रक्सौल से यूबीएल (बेंगलुरु) स्पेशल
- गाड़ी संख्या 05557 – रक्सौल से एलटीटी (मुंबई) स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09068 – जयनगर से उधना स्पेशल
- गाड़ी संख्या 09070 – समस्तीपुर से उधना स्पेशल
मिलेगी रिजर्वेशन और एक्स्ट्रा कोच की सुविधा
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है, उनके लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
हर साल छठ पर्व पर लाखों लोग बिहार आते हैं और वापसी के दौरान भारी भीड़ देखी जाती है। ऐसे में इस बार रेलवे की ये तैयारी यात्रियों को बड़ी राहत देगी।
