वैशाली में बना भव्य बुद्ध स्मृति स्तूप: 29 जुलाई को होगा उद्घाटन, 15 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Buddha Samyak Darshan Museum
X

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय

इस भव्य कार्यक्रम में बौद्ध धर्म से जुड़े 15 देशों जैसे जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, नेपाल, चीन, तिब्बत, भूटान, वियतनाम, कंबोडिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और मलेशिया के प्रतिनिधि और भिक्षु भाग लेंगे।

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 जुलाई को प्रदेशवासियों को एक अनमोल सौगात देने जा रहे हैं। वैशाली जिले में बने ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप’ का उद्घाटन इसी दिन होगा। 550 करोड़ रुपये से अधिक लागत में तैयार हुआ यह भव्य स्मारक, न केवल नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।

15 देशों के प्रतिनिधि बनेंगे ऐतिहासिक पल के गवाह

इस भव्य कार्यक्रम में बौद्ध धर्म से जुड़े 15 देशों जैसे जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, नेपाल, चीन, तिब्बत, भूटान, वियतनाम, कंबोडिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और मलेशिया के प्रतिनिधि और भिक्षु भाग लेंगे। ये सभी अतिथि इसे वैश्विक बौद्ध समुदाय के लिए एक श्रद्धा स्थल के रूप में देख रहे हैं।

पुरातत्व और आधुनिकता का अनूठा संगम

यह संग्रहालय ऐतिहासिक पुष्करणी तालाब और प्राचीन मृद स्तूप के करीब बनाया गया है। खास बात यह है कि संग्रहालय के पहले तल पर भगवान बुद्ध के अस्थि कलश को स्थापित किया जाएगा, जो वर्ष 1958-62 की खुदाई में मिला था। पूरे स्मारक का निर्माण 42,000 से अधिक बलुआ पत्थरों से किया गया है, जिन्हें राजस्थान के वंशी पहाड़पुर से मंगाया गया था।

आकर्षण का केंद्र होगी बुद्ध की प्रतिमा

परिसर में भगवान बुद्ध की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे ओडिशा के कलाकारों ने तैयार किया है। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए संग्रहालय, पुस्तकालय, एम्फीथियेटर, आगंतुक केंद्र, कैफेटेरिया, 500 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

बिहार को मिलेगा वैश्विक पहचान का मंच

भवन निर्माण विभाग के सचिव प्रणव कुमार का कहना है कि यह स्तूप बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को नया जीवन देगा और वैशाली को विश्व बौद्ध मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा। इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यवसाय के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story