होली से पहले बिहार सरकार की खास तैयारी: बाहर रह रहे बिहारियों के लिए चलेंगी 200 स्पेशल बसें, इस दिन से शुरू होगी टिकट बुकिंग

BSRTC होली के मौके पर विशेष बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है, जिससे लाखों प्रवासी बिहारियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
BSRTC Holi Special Buses: होली नजदीक आते ही बिहार लौटने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है। हर साल ट्रेनों में लंबी वेटिंग और भारी भीड़ यात्रियों की परेशानी बढ़ा देती है। इसी चुनौती को देखते हुए बिहार सरकार ने इस बार पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) होली के मौके पर अंतरराज्यीय रूटों पर विशेष बस सेवाएं शुरू करने जा रहा है, जिससे लाखों प्रवासी बिहारियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
फरवरी से मार्च तक चलेगी बस सेवा
परिवहन विभाग की योजना के मुताबिक, ये विशेष फेस्टिवल बसें 15 फरवरी से 15 मार्च 2026 के बीच संचालित की जाएंगी। इस अवधि में कुल 200 बसें अलग-अलग राज्यों से बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बसों में एसी डीलक्स और नॉन-एसी डीलक्स दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे।
1 फरवरी से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग
यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि इन बसों के लिए 1 फरवरी 2026 से टिकट बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। सरकार का प्रयास है कि किराया सामान्य दिनों की तुलना में किफायती रखा जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
इन राज्यों से बिहार के लिए सीधी बसें
बीएसआरटीसी की फेस्टिवल बसें उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां से सबसे अधिक प्रवासी बिहार लौटते हैं। इसमें प्रमुख रूप से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं। हर बस में लगभग 50 से 60 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
ऑनलाइन बुकिंग और बुनियादी सुविधाओं पर जोर
यात्रियों को लंबी कतारों से बचाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही चयनित बस स्टैंड पर साफ-सफाई, पीने का पानी और महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
PPP मॉडल पर होगा संचालन
इन बस सेवाओं का संचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत किया जाएगा। इससे बसों की उपलब्धता, समयपालन और रख-रखाव बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
परिवहन मंत्री ने क्या कहा?
परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अत्यधिक दबाव के कारण आम यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार की कोशिश है कि होली जैसे बड़े पर्व पर लोग सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपने घर पहुंच सकें।
पिछले अनुभव से इस बार बेहतर तैयारी
पिछले साल भी बीएसआरटीसी ने होली के दौरान विशेष बसों का संचालन किया था, जिसे यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस बार उसी अनुभव के आधार पर ज्यादा संगठित और व्यापक व्यवस्था की जा रही है।
